POST OFFICE SPEED POST TRACK क्या है डाकघर स्पीड पोस्ट





आप के जीवन में वो क्षण भी आया होगा जब आप को डाकघर से स्पीड पोस्ट भेजी होगी तो आज मै बात कर रहा हु भारतीय डाक विभाग के स्पीड पोस्ट speed post के बारे में जो वक्त के बदलते वक्त के साथ डाक विभाग ने अपने बदलते स्वरुप को भी बदला और स्पीड की शुरुआत 1 अगस्त 1986 को की और विभाग ने अपने ने नये व्यासायिक युग की शुरुआत की जिसका परिणाम यह हुआ कि  स्पीड ने डाक विभाग के पंजीकृत डाक का स्थान लिया और विभाग के राजस्व अर्जन में अपनी महती भूमिका बनायीं |

SPEED POST

क्या है स्पीड पोस्ट.....WHAT IS SPEED POST

यह भारत की एक डाक भेजने का एक प्रीमियम माध्यम है| जो एक नियत समय तक 35 किलोग्राम तक भारत में कही डाक पहुचाने की गारंटी देता है डाक विभाग की स्पीड पोस्ट जैसा की नाम से विधित है कि इस डाक का तेजी से पहुचना है | स्पीड पोस्ट एक विश्वास करने योग्य उत्पाद है आज लोगो एक बीच अपना एक विश्वास कायम किया है

कहां और कैसे करे स्पीड पोस्ट.....

स्पीड पोस्ट करने के लिये आप जो दस्तावेज भेजना चाहते है वह भारतीय डाक विभाग द्वारा तय मानक के लिफाफे में बंद कर आप अपने नजदीक डाकघर में जाकर संबंधित लिपिक के पास जाकर आप स्पीड बुक करने का आग्रह करे वो आप के लिफाफे को स्पीड बुक कर आप को एक रसीद देगा और आप से स्पीड पोस्ट का रुपये लेगा |

स्पीड पोस्ट speed post को ट्रैक कैसे करे.....

स्पीड पोस्ट को ट्रैक आप किसी भी ब्राउज़र में जाकर टाइप करे www.indiapost.gov.in की वेबसाइट पर आप स्पीड पोस्ट का 13 अंकीय नंबर भर कर आप ट्रैक कर सकते है और आप स्पीड पोस्ट के स्थिति जान सकते है की आप की स्पीड पोस्ट कहां पहुची और कब मिल जायेगी|
दूसरा माध्यम यदि स्पीड पोस्ट बुक करते समय मोबाइल नंबर दिये है आप फ्री SMS भेज कर भी कर सकते है जिस का प्रारूप POST TRACK<13digit articals number> sent 166 और 51969 भेजे |

स्पीड पोस्ट की विशेषताये....

  • स्पीड पोस्ट भारत के अलावा दुसरे 99 देशों में भी भेज सकते है|
  • आप 35 किलो वजन तक पार्सल को भी स्पीड पोस्ट बुक की जा सकती है|
  • कीमती सामान जैसे आभूषण को भी आप स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है आप को इस के लिये 1 लाख तक बीमा उपलब्ध करवा जाता है|
  • स्पीड पोस्ट के माध्यम से Cash on Delivery (COD) की सुविधा भी प्रदान की जाती है जिस फायदा ई कॉमर्स साईट ले सकती है|
  • अधिक संख्या में स्पीड पोस्ट होने पर फ्री पिक अप सुविधा विभाग द्वारा प्रदान की जा सकती है|
  • बड़े कार्पोरेट ग्राहक को एक निश्चित राशि से ज्यादा के व्यवसाय पर विशेष दर से डाक विभाग द्वारा शुल्क लिया जाता है|
  • समय सीमा में यदि आप की स्पीड पोस्ट की डिलीवरी नहीं की जाती तो आप विभाग को अपील कर लिया हुआ शुल्क वापस प्राप्त किया जा सकता है |
  • आप की स्पीड पोस्ट खोने या नहीं मिलने स्थिति में स्पीड पोस्ट में लिये गये शुल्क का दुगुना या 1000 रूपये जो भी कंम होगा वह लौटाया जाता है|
  • स्पीड पोस्ट बुकिंग विभागीय डाकघर के अलावा आप शाखा डाकघर में भी बुक कारवाही जा सकती है|





You read this

1 अटल पेंशन प्लान
2 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
3 ग्रामीण डाक जीवन बीमा
4 डाकघर बचत खाता
5 डाकघर आवर्ती जमा खाता
6 सुकन्या समुर्धि खाता
  • तो कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करे और अच्छा लगे तो शेअर करे...... 
POST OFFICE SPEED POST TRACK क्या है डाकघर स्पीड पोस्ट POST OFFICE SPEED POST TRACK क्या है डाकघर स्पीड पोस्ट Reviewed by ADMIN on Saturday, September 16, 2017 Rating: 5

8 comments:

  1. Speed post phunchti kitne din me hai

    ReplyDelete
  2. किस समय तक स्पीड पोस्ट की जाती है डाकघरों मे??

    ReplyDelete
  3. राज्य के अन्दर एक जिले से दुसरे जिले में स्पीड पोस्ट पहुंचने का समय करता है।

    ReplyDelete
  4. राज्य के अन्दर एक जिले से दुसरे जिले में स्पीड पोस्ट पहुंचने में अधिकतम कितना समय लगता है।

    ReplyDelete
  5. अधिकतम 2 दिन

    ReplyDelete
  6. I have sent a letter through speed post on19 the Aug.2019 My consignment no is ED262833605IN from Jung Pura N Delhi post office to Secandrabad Telangana item is bagged in nsh Hyderabad on 22 nd August item not delivered as on today what can I do???

    ReplyDelete

Powered by Blogger.