ग्रामीण डाक जीवन बीमा RURAL POSTAL LIFE INSURANCE
ग्रामीण डाक जीवन बीमा RURAL POSTAL LIFE INSURANCE IN HINDI की शुरुआत बीमा क्षेत्र में सुधार के लिये सरकार द्वारा सन 1993 में एक कमेटी मल्होत्रा समिति का गठन किया गया | उस समिति ने पाया की बीमा क्षेत्र का घरेलु बचत में केवल 10% ही योगदान हैं और आज़ादी के लगभग 50 वर्ष बाद भी देश की 78% जनसंख्या बीमा से वंचित था | यह प्रतिशत शहरों के मुकाबले गावो में और अधिक था इस को देखते हुए सरकार ने 24/03/1995 को ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों से की गयी |
सरकार ने भले ही ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत कर एक मील पत्थर रख दिया हो मगर २२ वर्ष बाद भी ग्रामीण डाक जीवन बीमा लोकप्रिय नहीं पाया क्योंकि आज भी गाव में लोगों को इस बारे में पता नहीं है | लोकप्रिय क्यों नहीं हुई इस के गर्त में कही सवाल हों सकते है मगर वो आम जन आज भी महरूम है, उस फायदे के लिये जो भारत के किसी भी बीमा उत्पाद से सबसे कम प्रीमियम के साथ सबसे अधिक बोनस देता है |
क्या है ग्रामीण डाक जीवन बीमा RURAL POSTAL LIFE INSURANCE IN HINDI
ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक सामान्य मुत्यु होने की दशा में एक परिवार सहायता प्रदान करता है अर्थात ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक तरह से आप के जिन्दगी गारंटी लेता है और आप द्वारा लिया गये बीमाधन के साथ आप बोनस भी देता है |
ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रकार........
१ सम्पुण जीवन बीमा योजना ( ग्राम सुरक्षा )
२ मियादी बीमा योजना ( ग्राम संतोष )
३ परिवर्तनीय सम्पुण जीवन बीमा योजना ( ग्राम सुविधा )
४ प्रत्याशित मियादी बीमा योजना ( ग्राम सुमंगल )
५ ग्राम प्रिया
६ बाल बीमा योजना
क्यों बेहतर डाक जीवन बीमा
- ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाज़ार में उपलब्ध बीमा में सबसे कम प्रीमियम और सबसे अधिक बोनस देता है|
- ग्रामीण डाक जीवन बीमा में मुत्यु होने पर मुत्युदावा में बीमाधन के साथ बोनस का भुगतान किया जाता मगर अन्य बीमा उत्पादों में ऐसा नहीं होता है |
- अपने नजदीक के भारत में फैले बड़े नेटवर्क डाकघर में प्रीमियम भरने की सुविधा देता है|
- देय प्रीमियम पर आयकर अधिनियम के सेक्शन 88 के तहत आयकर छुट योग्य है|
- प्राकृतिक आपदा के प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित व्यक्ति के पॉलिसी धारक से एक वर्ष तक कोई ब्याज नहीं वसूला जाएगा और पॉलिसी भी खत्म नहीं होती है|
- पॉलिसी धारक को ऋण सुविधा देय है आप को जरूरत होने पर आप कुछ रुपये ऋण केई रूप मे ले सकते है |
ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शर्ते...
- ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिये आप की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष एचओएनआई चाहिये |
- ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिये आप पंचायत क्षेत्र मे निवास करने चाहिये|
- आप शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिये | आप 10000 रुपये से 500000 पाँच लाख तक आप बीमा ले सकते है |
YOU READ MORE
RURAL POSTAL LIFE INSURANCE IN HINDI RPLI ग्रामीण डाक जीवन बीमा
Reviewed by ADMIN
on
Tuesday, September 05, 2017
Rating:
Information is valuable and helpful.
ReplyDelete