POSTAL LIFE INSURANCE IN HINDI : डाक जीवन बीमा
भारतीय डाक जीवन बीमा POSTAL LIFE INSURANCE ( PLI ) की शुरआत 1 फरवरी 1884 को ब्रिट्रिश महारानी सचिव की व्यक्त अनुमोदन के साथ डाक कर्मचारियों के कल्याणार्थ की गयी थी | इस योजना में सन 1888 में तार विभाग के कर्मचारी और सन 1894 में डाक महिला कर्मचारियों को सम्मलित किया गया | डाक जीवन बीमा भारत का सबसे पुराना बीमा कवर था और डाक विभाग सबसे पुराना बीमा उपक्रम हैं | शुरुआत में अधिकतम 4000 रुपये का बीमा कवर जो आज बढ़ कर 50 लाख हों गया हैं |
डाक जीवन बीमा प्लान प्रकार :-
१ संपूर्ण जीवन बीमा (सुरक्षा )
२ परिवर्तनीय संपुर्ण जीवन बीमा( सुविधा )
३ मियादी जीवन बीमा ( संतोष )
४ प्रत्याशित मियादी जीवन बीमा ( सुमंगल)
५ युगल सुरक्षा
६ बच्चो की पालिसी
कौन कौन इस डाक बीमा का लाभ उठा सकता है :-
डाक जीवन बीमा की विशेषताये :-
4 वर्ष से अधिक, लेकिन 7 वर्ष तक 60%
7 वर्ष से अधिक, लेकिन 12 वर्ष तक 80%
12 वर्ष से अधिक, 90%
२ मियादी जीवन बीमा ( संतोष )
3 वर्ष से अधिक, लेकिन 5 वर्ष तक 60%
5 वर्ष से अधिक, लेकिन 10 वर्ष तक 80%
10 वर्ष से अधिक, 90%
2 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
3 ग्रामीण डाक जीवन बीमा
4 डाकघर बचत खाता
5 डाकघर आवर्ती जमा खाता
भारतीय डाक जीवन बीमा POSTAL LIFE INSURANCE ( PLI ) की शुरआत 1 फरवरी 1884 को ब्रिट्रिश महारानी सचिव की व्यक्त अनुमोदन के साथ डाक कर्मचारियों के कल्याणार्थ की गयी थी | इस योजना में सन 1888 में तार विभाग के कर्मचारी और सन 1894 में डाक महिला कर्मचारियों को सम्मलित किया गया | डाक जीवन बीमा भारत का सबसे पुराना बीमा कवर था और डाक विभाग सबसे पुराना बीमा उपक्रम हैं | शुरुआत में अधिकतम 4000 रुपये का बीमा कवर जो आज बढ़ कर 50 लाख हों गया हैं |
डाक जीवन बीमा प्लान प्रकार :-
१ संपूर्ण जीवन बीमा (सुरक्षा )
२ परिवर्तनीय संपुर्ण जीवन बीमा( सुविधा )
३ मियादी जीवन बीमा ( संतोष )
४ प्रत्याशित मियादी जीवन बीमा ( सुमंगल)
५ युगल सुरक्षा
६ बच्चो की पालिसी
कौन कौन इस डाक बीमा का लाभ उठा सकता है :-
- केंद्रीय सरकार के कर्मचारी ।
- रक्षा कर्मचारी।
- राज्य सरकार के कर्मचारी।
- स्थानीय निकाय के कर्मचारी।
- सरकार द्वारा निर्धारित इंस्टिट्यूट।
- रिज़र्व बैंक के कर्मचारी।
- राष्ट्रीय बैंक के कर्मचारी।
- विश्वविद्यालय के कर्मचारी।
- डाक विभाग के ग्रामीण डाकसेवक कर्मचारी |
डाक जीवन बीमा की विशेषताये :-
1. आयु :-19 से 55 वर्ष तक के व्यक्ति बीमा करवा सकता हैं | प्रत्याशित मियादी जीवन बीमा ( सुमंगल) हेतु न्यूतम 15 वर्ष व् अधिकतम 45 वर्ष हैं |
2. राशि :- एक व्यक्ति न्यूतम 20000 तथा अधिकतम 5000000 की पॉलिसी ली जा सकती है, किन्तु चतुर्थ श्रेणी एवं अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी के लिए न्यूनतम सीमा रु$ 10000 ही है|
3. कम प्रीमियम अधिक बोनस :- कम प्रीमियम और अधिक बोनस ही डाक जीवन बीमा इस की एक अनूठी विशेषता हैं |
4. आय-कर में छुट :-जमा किये गये प्रीमियम पर, आयकर अधिनियम ( धारा 80-C ) के अंतर्गत आयकर में छुट दी जाती है|
5. ऋण-सुविधा :- ऋण पर 5% अर्द्धवार्षिक ब्याज देय है, प्रत्याशित मियादी जीवन बीमा ( सुमंगल) को छोड़कर अन्य सभी पॉलिसीयों पर , पॉलिसी की सरेण्डर मूल्य की निम्न प्रतिशतता पर ऋण दिया जा सकता है :-
१ संपूर्ण जीवन बीमा (सुरक्षा )4 वर्ष से अधिक, लेकिन 7 वर्ष तक 60%
7 वर्ष से अधिक, लेकिन 12 वर्ष तक 80%
12 वर्ष से अधिक, 90%
२ मियादी जीवन बीमा ( संतोष )
3 वर्ष से अधिक, लेकिन 5 वर्ष तक 60%
5 वर्ष से अधिक, लेकिन 10 वर्ष तक 80%
10 वर्ष से अधिक, 90%
6.नामजदगी/नामनिर्देशन:- डाक जीवन बीमा में यह सुविधा भी उपलब्ध है| परिपक्वता से पहले नामजदगी/नामनिर्देशन में परिवर्तन शुल्क के साथ किया जा सकता हैं |
7. समय से पूर्व भुगतान:- तीन वर्ष तक लगातार प्रीमियम भरने के बाद , सरेन्डर करने के लिए आवेदन के साथ पॉलिसी प्रमाण-पत्र ,कर्ज चुकाने की किताब ( यदि कर्ज लिया हों ) पोस्टमॉस्टर को भेजे |
8. भुगतान:-बीमा की राशि का भुगतान भारत के किसी भी डाकघर से नकद या चैक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है|
9. मुत्यु दावा:- दावे की राशि का भुगतान पॉलिसी में नामजद व्यक्ति को ही किया जाता है नामजद व्यक्ति न होने पर, यदि अन्य व्यक्ति दावा करें , नियमानुसार दावा सभी सिद्ध होने पर उसे भुगतान किया जाता हैं |
10.प्रीमियम भुगतान:-प्रीमियम का भुगतान का भारत के किसी भी डाक घर में किया जा सकता है और प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन india post वेब साईट पर जाकर भी किया जा सकता हैं साईट पर जाने के लिए क्लिक करे
प्रीमियम का भुगतान की पुरी विधि जाने के लिए यहाँ - क्लिक करे
YOU READ MORE
1 अटल पेंशन प्लान 2 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
3 ग्रामीण डाक जीवन बीमा
4 डाकघर बचत खाता
5 डाकघर आवर्ती जमा खाता
POSTAL LIFE INSURANCE ( PLI ) IN HINDI डाक जीवन बीमा
Reviewed by ADMIN
on
Saturday, August 26, 2017
Rating:

2018
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteThanxs
ReplyDeleteMay bihar ke niyojit teacher pli Nina kra sakteshai
ReplyDeletePlease confirm IPO all policy
ReplyDeleteYou have any policy age above 60 years.
ReplyDeleteNet banking me औषधि नही है दूसरे सिस्टम मे भी सामिल करना चाहिए जेसे bheem tex etc
ReplyDeleteय पालिसि .आम आदमी एवं ओरत भी ले सकती हे । या नहीं । पालिसी कोन देगा ।ऐजेन्ट या प़ोस्ट आँफिस जानकाऋरी देवें।
ReplyDeleteओम बसंल 9460849486