PRADHAN MANTARI JIVAN JYOTI BEEMA YOJANA IN HINDI प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना






       प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत में आज भी एक अलग पहचान बनाने में क्या कामयाब नहीं हों पायी क्योंकी भारत आज भी बीमा क्षेत्र में निवेश करना एक व्यर्थ मानता जाता है जिस कारण भारत में आज भी 75% जनता बीमा से दुर है और अपना सामान्य जीवन बीता रहा है माननीय वित् मंत्री द्वारा 2015 के बज़ट में 3 योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  प्रधानमंत्रीसुरक्षा बीमा योजना  एवं अटल पेंशन की  शुरुआत की और सरकार ने यह मान लिया की मिल का पत्थर रख दिया मगर आम जन आज भी इस योजना से अनभिज्ञ है|







क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना.....


       प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक वर्षीय 2 लाख का बीमा योजना है जो 330 रुपये में एक आप के परिवार को 2 लाख के गारंटी देता है और बीमा धारक में सामान्य मुत्यु होने पर 2 की आर्थिक सहायता दी जाती है|


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पात्रता....

  •  इस योजना में सम्मिलित होने के लिये आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए|
  •  वह भारत का नागरिक होना चाहिये एवं स्वस्थ होना चाहिये |
  •  बैंक या डाकघर में खाता होना चाहिये |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मुख्य बाते........
बीमा का प्रीमियम
केवल 330 रुपये वार्षिक
बीमा कवर
2 लाख सामान्य मुत्यु से
बीमा प्रीमियम का भुगतान
बीमा प्रीमियम का भुगतान स्वत नामे”  ( ओटोमेटिक ) से खाते से 31 मई तक काट लिये जाते है|
बीमा अवधि
1 वर्ष मगर हर वर्ष नवीनीकरण 330 रुपये से किया जा सकता हैं|
मुख्य दस्तावेज
आधार कार्ड और बीमा फॉर्म




प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आवेदन कहा करें....
  

             प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आवेदन आप शहर या गाँव के नजदीक डाकघर या बैंक में किया जा सकता है जिस का आवेदन डाकघर या बैंक में मिल जायेगा या फिर या से डाउनलोड करे

        

  •      प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का हिंदी फॉर्म के लिये -- क्लिक करे
  •   प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का ENGLISH फॉर्म के लिये -- क्लिक करे
  •      मुत्यु दावा के लिये हिंदी फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे -- क्लिक करे
  •    मुत्यु दावा के लिये ENGLISH फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे -- क्लिक करे..

    अधिक जानकारी के लिये डाकघर ( post office ) साईट विजिट करे -- क्लिक करे.
        या स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर पर संपर्क करे क्लिक करे



You read this


 यदि आर्टिकल अच्छा लगे तो शेअर जरुर करे और कोई समस्या हों तो  नीचे comments बॉक्स   में comments करें......

PRADHAN MANTARI JIVAN JYOTI BEEMA YOJANA IN HINDI प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PRADHAN MANTARI JIVAN JYOTI BEEMA YOJANA IN HINDI प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Reviewed by ADMIN on Sunday, September 10, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.