Extra income for Gramin Dak Sevak (GDS) ग्रामीण डाक सेवक के लिये अतिरिक्त आय

ग्रामीण डाक सेवक के लिये अतिरिक्त आय  EXTRA INCOME FOR RURAL POSTAL EMPLOYEES 








डाक विभाग का एक कर्मचारी वर्ग जो ग्रामीण डाक सेवक  Extra income for Gramin Dak Sevak (GDS) के नाम से जाना जाता है, उस कर्मचारी का वेतन आम कर्मचारी से बहुत कम वेतन में अपना गुजरा करता है मगर ग्रामीण डाक सेवक अपने शाखा डाक घर से ही अतिरिक्त आय कर सकते है आज में आप बता रहा हु की आप कैसे ग्रामीण डाक सेवक अपनी अतिरिक्त आय कर सकते है|


Extra income for Gramin Dak Sevak (GDS)  ग्रामीण डाक सेवक के लिये अतिरिक्त आय


1 सावधि जमा Time Deposit से 

यह शायद आप अच्छी तरह से जानते होगे की आप सावधि जमा पर डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक को अपने शाखा डाकघर में जमा करने पर कुछ कमीशन मिलाता है जो निम्न है आप को कुल जमा पर 1 वर्ष पर 0.5%, 2 वर्ष पर 1%, 3 वर्ष पर 1%, 5 वर्ष पर 2% मिलाता है| 

2 ग्रामीण डाक जीवन बीमा से

ग्रामीण डाक जीवन बीमा के नये ग्राहक का बीमा करने पर पहले वर्ष के कुल प्रीमियम का 10% और बचे वर्षों का कुल प्रीमियम का 2.5% प्रतिवर्ष मिलाता है जो आप एक वित्तीय एक बार कमीशन उठा सकते है और आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऊपर ग्रामीण डाक जीवन बीमा पर क्लिक करे 

3 बचत खाते Saving Account से 

यदि शाखा डाकघर में आप बचत खाते में रकम जमा करते है आप को कुछ शर्तो पर कमीशन देय है| इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 1971 से प्रारम्भ की गई थी | शुद्ध जमा  पर 2% की दर से कमीशन मिलाता है और खाते में 500 से कम पर जमा पर कमीशन नहीं मिलाता है |
ग्रामीण डाक सेवक अटल पेंशन पर सभी नये ग्राहक के प्रति फॉर्म पर 25 रुपये और BPM को 6 रुपये अतिरिक्त भी मिलाता है शाखा डाकपाल द्वारा अतिरिक्त कार्य के लिये मिलाता है और आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऊपर अटल पेंशन Atal Pension पर क्लिक करे 
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJY के नये ग्राहक को विभाग से जोड़ने के एवज में विभाग आप प्रति ग्राहक पर 18 रुपये मिलाता हिया और GDSBPM को 1 रुपये कमीशन मिलाता है है और आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऊपर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJY पर क्लिक करे  |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY से आप को सभी ग्रामीण डाक सेवक को 40 पैसे और GDSBPM को अतिरिक्त कार्य पर 10 पैसे देय है और आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऊपर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY पर क्लिक करे|

स्पीड पोस्ट वितरण Speed Post Delivery पर 

यदि आप स्पीड पोस्ट वितरण Speed Post Delivery अपने शाखा डाकघर में करते है तो आप को 50 पैसे प्रति स्पीड पोस्ट के डिलीवरी पर मिलता है और अभी कुश डाकघरों में स्पीड पोस्ट की बुकिंग भी करनी शुरू हों गयी है तो आप स्पीड पोस्ट की बुकिंग पर भी आप को 50 पैसे कमीशन देय है|

यदि आप विडियो के माध्यम से समझाना चाहते है तो नीचे क्लिक करे




आप को इस में कोई समस्या हों या यह सभी कमीशन कैसे ले क्या नियम शर्ते है, तो आप मुझे कमेन्ट बॉक्स में काम्मेंट्स कर बताये तो में आप लिये और लेख ले कर आ सकता हु|  
Extra income for Gramin Dak Sevak (GDS) ग्रामीण डाक सेवक के लिये अतिरिक्त आय Extra income for Gramin Dak Sevak (GDS)  ग्रामीण डाक सेवक के लिये अतिरिक्त आय Reviewed by ADMIN on Sunday, September 17, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.