SUKANYA SAMURUDHI YOJANA || सुकन्या समृधि योजना

SUKANYA SAMURUDHI YOJANA || सुकन्या समृधि योजना 

भारत में गिरता लिंगानुपात एक चिंता का विषय है यह कहा जाये तो कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी इसलिए यह एक आवश्यक कदम था! देश में गिरता लिंगानुपात से चिंतित मोदी सरकार ने हरियाणा से “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान की शुरुआत की जिस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बेटियों के ओर अनमोल कदम बढाया इस अभियान के तहत “सुकन्या समृधि योजना” का शुभारम्भ किया गया इस कदम से न केवल बेटियों को तोफाहा दिया बल्कि गिरती छोटी बचतों को प्रोत्साहन दिया !   
SUKANYA SAMURUDHI YOJANA || सुकन्या समृधि योजना



क्या है सुकन्या समृधि योजना

   1 इस योजना में जन्म से 10 वर्ष तक की दो लड़कियां का खाता बैंक या डाकघर में माता-पिता दवारा 250 रूपये से खोला जा सकता है !
   2 जिस में आप को एक वित वर्ष में कम से कम 1000 रूपये जमा करना आवश्यक है और अधिकतम एक वित वर्ष में 150000 रूपये जमा किया जा सकता है और इस खाते में एक समय में 100 के गुणक में जमा किया जा सकता है !
   3 इस खाते में जमा कि गयी रकम पर आयकर में छुट का प्रावधान किया गया है, जिस एक वित वर्ष अधिकतम 150000 रूपये तक आयकर में छुट ली जा सकता है !
   4 इस खाते में खाता खोलने की दिनांक से 15 वर्ष तक जमा करना आवश्यक है एवं खाता खोलने की दिनांक से 21 वर्ष बाद खाता परिपक्व होता है !
   5 लड़की के 21 वर्ष से पूर्व विवाह होने पर खाते की जमा रकम ब्याज सहित निकासी की जा सकती है एवं लड़की की उच्च शिक्षा के लिए जमा रकम में आधी रकम की निकासी की जा सकती है !

सुकन्या समृधि योजना की ब्याज दर 

       इस खाते पर ब्याज हर तीन माह में समीक्षा की जाती है जिस में ब्याज बदलता रहता है इस समय इस खाते पर 8.3% वार्षिक है

कहा खोला जा सकता है सुकन्या समृधि खाता

         यह खाता राष्ट्रीयकृत बैंको में व् डाकघर में 1000 रूपये से खोला जा सकता है

क्या है आवश्यक दस्तावेज सुकन्या समृधि खाते में

  
   इस खाते में निम्न आवश्यक दस्तावेज जरुरी हैजो इस प्रकार है
  1 लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
  2 खाता धारक अभिभावक का पहचान पत्र फोटो कॉपी & मूल पहचान पत्र
  3 खाता धारक अभिभावक के निवास का प्रमाण पत्र फोटो कॉपी & मूल निवास प्रमाण पत्र
  4 खाता धारक अभिभावक के 2 फोटो     

SUKANYA SAMURUDHI YOJANA || सुकन्या समृधि योजना  SUKANYA SAMURUDHI YOJANA || सुकन्या समृधि योजना Reviewed by ADMIN on Friday, April 21, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.