210 महीना जमा कर पाएं 5000 रुपये की पेंशन, जानें कैसे उठाएं अटल पेंशन योजना का फायदा

210 महीना जमा कर पाएं 5000 रुपये की पेंशन, जानें कैसे उठाएं अटल पेंशन योजना का फायदा





अटल पेंशन योजना में उम्र और पेंशन का अमाउंट बढ़ाने का प्लान कर रही है। अभी अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 1000 से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है। 40 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकता है। अगर सरकार उम्र और पेंशन का अमाउंट बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति देती है तो इसका फायदा ले पाने वाले लोगों का दायरा बढ़ जाएगा। आइए जानते हैं आप अभी के नियमों के मुताबिक अटल पेंशन योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं। 

210 महीना जमा कर पाएं 5000 रुपये की पेंशन, जानें कैसे उठाएं अटल पेंशन योजना का फायदा

सालाना मिलेगी 60,000 रुपए पेंशन

अटल पेंशन योजना का मकसद हर तबके को पेंशन के दायरे में लाना है। स्कीम के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी। सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपए निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना या 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी सरकार दे रही है।

हर महीने देने होंगे 210 रुपये

मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। 

कम उम्र में जुड़ने पर मिलेगा ज्यादा फायदा

मान लिजिए कि अगर 5 हजार पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा। ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा, जिसपर आपको 5 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी। जबकि 18 की उम्र में जुड़ने पर आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही होगा। यानी एक ही पेंशन के लिए करीब 1.60 लाख रुपये ज्यादा निवेश करना होगा।

स्कीम से जुड़ी अन्य बातें

  1. - आप पेमेंट के लिए 3 तरह का प्लान चुन सकते हैं, मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश।
  2. - यह निवेश आपको 42 साल तक करना होगा।
  3. - 42 साल में आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपये होगा।
  4. - इसके बदले में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर महीने 5 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती रहेगी।
  5. - योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण संचालित कर रहा है।
  6. - इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है। 
  7. - एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा। कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है।
  8. - शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी।
  9. - अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी।
  10. - अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।





210 महीना जमा कर पाएं 5000 रुपये की पेंशन, जानें कैसे उठाएं अटल पेंशन योजना का फायदा 210 महीना जमा कर पाएं 5000 रुपये की पेंशन, जानें कैसे उठाएं अटल पेंशन योजना का फायदा Reviewed by ADMIN on Wednesday, February 13, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.