ग्रामीण डाक सेवक सैलरी 2018 की चर्चा करने से पहले ग्रामीण डाक सेवक कौन है पहले शायद इस पर चर्चा हो जाये तो आप को अच्छी तरह से समझ आ जायेगा तो ग्रामीण डाक सेवक भारत सरकार के अधीन आने वाले डाक विभाग का एक कर्मचारी वर्ग जो मुख्यरूप से गाँव मे डाकघर की अपनी सेवा देते है| जिस आज हम ग्रामीण डाक सेवक salary के बारे मे चर्चा करेगे 
यह कर्मचारी वर्ग आज़ादी के 70 से ज्यादा वर्ष के बाद भी आज भी भारत सरकार का कर्मचारी नहीं है और यह आज भी डाक विभाग का कर्मचारी है जिसे विभाग एक एजेंट से ज्यादा दर्जा नहीं नहीं देता है अर्थात यह कर्मचारी वर्ग आज अस्थाई है | जिस आज भी बहुत कम वेतन पर कार्य करते है तो आये जाने क्या है ग्रामीण डाक सेवक salary का वेतन की संचरना.....
क्या है 7 वे वेतन आयोग के अनुचार पदो का वर्गीकरण
ग्रामीण डाक सेवक 7 वे वेतन आयोग के अनुचार ग्रामीण डाक सेवक को मुख्यरूप से दो भागों मे बाटा गया है पहला बीपीएम (BPM) मतलब शाखा डाकपाल  और दूसरा एबीपीएम ( ABPM ) मतलब सहायक डाकपाल इन दो भागो मे बांटा है|
ग्रामीण डाक सेवक सैलरी 2018 GRAMIN DAK SEVAK (GDS) SALARY 2108 
जब 6 जून 2018 को ग्रामीण डाक सेवक 7 वेतन आयोग को सरकार के कैबिनेट द्वारा मंजुरी दी गयी जिस के अनुचार ग्रामीण डाक सेवक salary 2018 को तीन भागों मे बांटा गया है जिस मे पहला बेसिक Salary 10000 दुसरा 12000  और तीसरा 14500 रुपये है |
शाखा डाकपाल  डाक सेवक सैलरी BRACH POSTMASTER ( BPM ) SALARY 
शाखा डाकपाल डाक सेवक शाखा डाकघर मे मुख्य रूप से पैसे जमा और निकासी के अलावा पंजीकरत डाक का प्रबंधन करना है लेकिन अधिकतर डाकघर मे सहायक डाकपाल का पद खाली रहने पर दोनों कार्य का करना पड़ता है इसका न्यूनतम मुख्य बेसिक सैलरी 12000 है | मगर यदि कार्य अधिक होने पर GDS को बेसिक सैलरी 14500 रुपये दिये जाते है | जिस मे देय भत्ते शामिल नहीं है |
सहायक शाखा डाकपाल (ABPM) डाक सेवक सैलरी BRACH Assistant POSTMASTER ( ABPM ) SALARY 
सहायक शाखा डाकपाल डाक विभाग मे ग्रामीण क्षेत्रो मे डाक बांटने जैसे कही कार्य करता है जिस के डाक विभाग मे  विभाग का अंतिम कर्मचारी कहे टीओ कोई दोराय नहीं होगा | जिस की सैलरी कम से कम बैसिक डाक सेवक 7 वेतन आयोग अनुचार 10000 रुपये है और काम अधिक होने पर 12000 रुपये दिया जाता है | जिस मे देय भत्ते शामिल नहीं है | 
 
2 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
3 ग्रामीण डाक जीवन बीमा
4 डाकघर बचत खाता
5 डाकघर आवर्ती जमा खाता
#GraminDakSevakSalary
YOU READ MORE
1 अटल पेंशन प्लान 2 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
3 ग्रामीण डाक जीवन बीमा
4 डाकघर बचत खाता
5 डाकघर आवर्ती जमा खाता
#GraminDakSevakSalary
ग्रामीण डाक सेवक सैलरी 2018 Gramin Dak sevak ( GDS ) Salary 2018 
 Reviewed by ADMIN
        on 
        
Sunday, September 16, 2018
 
        Rating:
 
        Reviewed by ADMIN
        on 
        
Sunday, September 16, 2018
 
        Rating: 
       Reviewed by ADMIN
        on 
        
Sunday, September 16, 2018
 
        Rating:
 
        Reviewed by ADMIN
        on 
        
Sunday, September 16, 2018
 
        Rating: 

No comments: