डाकघर बचत खाता Post Office Saving Account ( SB Account )

डाकघर बचत खाता योजना Post Office saving Account yojana 

डाकघर बचत खाता Post Office Saving Account  यह खाता देश एक आम गरीब को हक़ से जीने साहस देता है पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, को देश का खाते कहे तो कोई दोराय नहीं होगा | जब गरीब के जन मानस में बचत का ख्याल आता है तो उस इंसान के दिमाग में जो नाम उबर कर आता है वो नाम है डाकघर जो संस्थान आम गरीब ग्रामीण से जुड़ा एक विभाग है  डाक घर में कही तरह बचत को लेकर योजना का संचालन किया जाता है जैसे डाकघर आवृति जमा खाता, डाकघर बचत खाताPost Office Saving Account मासिक आय योजना राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, तो हम जिस योजना की बात करेगे वो है डाकघर बचत खाता |


डाकघर बचत खाता Post Office Saving Account ( SB Account )

डाकघर बचत खाता क्या है what is Post Office Saving Account 

हम जो हर माह जो रुपये कमाते है और घर खर्च कर जो रुपये बच जाते तो उस रुपये का क्या करे उस पासोपेस रहते है तो हमारे दिमाग में बचत का ख्याल आता है अर्थात एक ऐसा खाता जो कभी भी जमा और कभी भी निकासी के अनुमति देता है इस खाते में आप कितना भी रुपये जमा करा सकते है और कितने ही रुपये कभी भी अपनी आवश्यकता अनुचार निकने जा सकते है  एक तरह से आप को यह खाता कही भी कभी भी रुपये उपलब्ध करवाता है | उस ही बचत खाता कहते है|

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट इन पोस्ट ऑफिस  Saving Account in Post office

मेरे नजर में कोई खाता यदि देश का बेहतरीन सेविंग अकाउंट है तो वो डाकघर बचत खाता  का बचत खाता है क्यों इस खाते पर कोई सेवा शुल्क नहीं अर्थात आप के खाते से कोई राशि बिना मतलब नहीं काटी जायेगी और भी बहुत फायदे है जो लेख में आगे पढ़ते जाये की क्यों बेहतरीन है पोस्ट सेविंग अकाउंट  इन पोस्ट ऑफिस  जिस की में आगे चर्चा करूँगा |

डाकघर बचत खाता के नियम Post office Saving Account Rule


डाकघर बचत खाते के नियम के बारे में चर्चा कर रहे है तो देखे नीचे
  • डाकघर बचत खाता  केवल नकद से खोला जा सकता है मलतब इस खाते को चैक से नहीं खोला जा सकता है 
  • डाकघर बचत खाता  को कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है|
  • डाकघर बचत खाता  का संचालन करने के लिये 10 वर्ष से अधिक  होना चाहिय अन्यथा 10 वर्ष से कम के नाम से खोलने के लिये माता या पिता में से एक या कोई क़ानूनी अभिभावक द्वारा इस खाते को संचालित किया जा सकता है|
  • यह खाता केवल भारत भर में फैले डाकघरों में खाता खोला जा  सकता है मगर एक डाकघर में केवल एक ही बचत खाता खोला जा सकता है  |
  • अनिवासी भारतीय और मुख्तारनामा धारक खाता खोलने के लिए पात्र नहीं है|

डाकघर बचत खाते की विशेषताये  Features of Post Office Saving Account 

  • खाता केवल नकद द्वारा खोला जा सकता है|
  • इस खाते को न्यूनतम 20 रुपये से खोला जा सकता है
  • बिना चैक बुक (गैर-चेक) सुविधा खाते संचालन के लिए न्यूनतम शेष राशि INR 50 / - है
  • चैक सहित यदि खाता है तो आप खाते में अगर  न्यूनतम शेष राशि INR 500 / रुपये रखना आवश्यक है 
  • इस खाते पर आप 4% चक्रवर्ती ब्याज देय है 
  • अर्जित ब्याज वित्तीय वर्ष में प्रति वर्ष INR 10,000 / - तक की कर मुक्त है 
  • खाता खोलने के समय और खाता खोलने के बाद भी नामांकन सुविधा उपलब्ध है
  • खाते को एक डाकघर से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है
  • एक खाते को एक पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है
  • अकाउंट को नाबालिग के नाम पर खोला जा सकता है और 10 साल और उससे अधिक उम्र के एक छोटे खाते को खाता खोल सकते हैं और संचालित कर सकते हैं
  • संयुक्त खाता दो या तीन वयस्कों द्वारा खोला जा सकता है
  • खाते को सक्रिय रखने के लिए तीन वित्तीय वर्षों में जमा या निकासी के कम से कम एक लेनदेन आवश्यक है
  • सिंगल अकाउंट को संयुक्त में परिवर्तित किया जा सकता है
  • 18 वर्ष प्राप्त करने के बाद माइनर को अपने नाम पर खाते को मेजर रूपांतरण के लिए आवेदन करना होगा
  • सीबीएस डाक कार्यालयों में किसी भी डाकघर में इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से जमा और निकासी की जा सकती है।
  • एटीएम सुविधा उपलब्ध है|



    डाकघर बचत खाते के फायदे Advantages of Post office Saving Account 

    • डाकघर बचत खाते का जहा न्यूनतम 50 रुपये वही बैंकों के बचत खाते का न्यनतम 500 रुपये है| 
    • डाकघर चैक सहित बचत खाते का न्यूनतम 500 रुपये वही बैंकों के बचत खाते का न्यनतम 1000 रुपये है |
    • बैंक के ATM का वार्षिक शुल्क लिया जाता है वाही डाकघर का ATM का कोई वार्षिक शुल्क नहीं है 
    • डाकघर के ATM का में एटीएम से लेनदेन करने की कोई  सीमा नहीं है जब की बैंकों में 4 या 5 की लिमिट लाये कर रखी है और ज्यादा लेनदेन करने पर आप से शुल्क लिया जा है जबकि डाकघर एटीएम कार्ड से डाकघर के एटीएम पर अनलिमिटेड लेनदेन किये जा सकते है कोई शुल्क नहीं लिया जाता है |
    • डाकघर का देश में सब से बड़ा नेटवर्क है तो आप CBS Post Office से कही भी लेनदेन कर सकते है |
    • डाक घर चैक बुक एटीएम सब निशुल्क दिये जाते बैंक इन के लिये चार्ज करती है |
    • इस बचत खाते पर आप को निशुल्क SMS की सुविधा दी जाती मगर बैंक इस सुविधा के लिये 15 से 25 रुपये तक चार्ज करती है |
    • डाकघर बचत खाते से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से 12 वार्षिक देकर 2 लाख तक दुर्घटना बीमा भी लिया जा सकता है |
    • डाकघर बचत खाते से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का भी लाभ लिया जा सकता है |

    डाकघर बचत खाते की कमियां Disadvantages of Post office Saving Account 

    • डाकघर बचत खाते से ऑनलाइन लेनदेन नहीं कर सकते है जिस हर लेनदेन के लिये डाकघर आना पड़ता है जिस से समय और मेहनत दोनों का हास् होता है
    •  डाकघर बचत खाते  में एक लाख से ज्यादा जमा पर 4% ही ब्याज मिलाता है जब की कही बैंकों में ऐसा नहीं है |
    • इस बचत खाते में केवल 4% ही ब्याज मिलाता है जब की कही बैंक 6% और 7% ब्याज देते है |
    • डाकघर बचत खाते में ब्याज का भुगतान हर तीन माह में किया जाता है जब की डाकघर में वित्तीय वर्ष में केवल एक बार 1 अप्रैल को किया जाता है |
    • डाकघर बचत खाते से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से ही 2 लाख तक दुर्घटना बीमा लिया जा सकता है जब की बैंकों में 2 लाख से ज्यादा का दुर्घटना बीमा लेने की सुविधा है |
    पोस्ट ऑफिस अकाउंट ओपनिंग फॉर्म Post Office Saving Account opening Form 

    पोस्ट ऑफिस अकाउंट ओपनिंग Post Office Saving Account फॉर्म  आप को किसी भी डाकघर में मिल जायेगा यदि नहीं मिलाता है तो आप india post की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है | अधिक जानकारी के लिये india post वेबसाइट को देखे


    यह भी पढ़े

    डाकघर बचत खाता Post Office Saving Account ( SB Account ) डाकघर बचत खाता Post Office Saving Account ( SB Account ) Reviewed by ADMIN on Sunday, December 24, 2017 Rating: 5

    7 comments:

    1. Kya mai kisi bhi baink ke atm se paisa nikal sakta hu

      ReplyDelete
    2. India of post office first Bank in the fislety

      ReplyDelete
    3. म्रतक व्यकित के खाते में नामांकन होने पर उसके पेमेन्ट का नियम ।

      ReplyDelete
      Replies
      1. नामांकन होने पर पोस्ट ऑफिस का SB अकाउंट के नामांकन फॉर्म भर डाकघर दे पेमेंट हो जहेग

        Delete

    Powered by Blogger.