First postal stamps in independent india आजाद भारत का पहला डाक टिकट

डाक टिकटों की दुनिया भी अजीब रही इस को जितना समझा है, आदमी उतना उलझा है क्योंकि हर टिकट कुछ कहता है मगर उसको समझ ने वाले शायद कम हों रहे है तो आज मै आप को टिकट की उस अजीब दुनिया में लेकर जा रहा हु जो टिकट कभी बोलता भी था और कोई सुनाता भी था मगर सोशल मिडिया ने केवल आज हमें संवेदन हिन् ही नहीं बनाया बल्कि टिकटों की दुनिया भी वीरान कर गया | 



india post stamps




क्या है डाक टिकट What is postal stamps 


       डाक टिकट वो कागज है जो डाक विभाग का प्रमाण पत्र है जिसका अर्थ है इस का भुगतान किया जा चूका है और विभाग उस को एक नोट की तरह मानता है तो मुख्यतय आयताकार होता है, इस का उपयोग डाक भेजने के लिये लिफाफे पर चिपकाया जाता है | नीचे दिया गया टिकट आजाद भारत का पहला डाक टिकट था |


आजाद भारत का पहला डाक टिकट




 आजाद भारत का पहला डाक टिकट  First postal stamps in independent india 


         जरा सोचों की वो पल कितना गर्व योग्य रहा होगा जिस दिन भारत ने अपना डाक टिकट जारी किया होगा और वो पल विभाग ने एक नये आजाद भारत की परिकल्पना साकार किया था भारत का पहला डाक टिकट 21 नंवर 1947 को जारी हुआ, इसका उपयोग केवल देश के अंदर डाक भेजने के लिए किया गया। इस पर भारतीय ध्वज का चित्र और जय हिन्द लिखा हुआ था। आजाद भारत का पहला डाक टिकट साढे तीन आना राशि का था! जी सही पढ़ा आपने, साढ़े तीन 'आना' (तब की प्रचलित मुद्रा) यानि चौदह पैसा |


        15 अगस्त 1947 को नेहरू जी ने आजादी के बाद, लाल किले से अपने पहले भाषण का समापन, 'जय हिन्द' से किया। डाकघरों को सुचना भेजी गई कि नए डाक टिकट आने तक, डाक टिकट चाहे अंग्रेज राजा जॉर्ज की ही मुखाकृति की उपयोग में आए लेकिन उस पर मुहर 'जय हिन्द' की लगाई जाए। 31 दिसम्बर 1947 तक यही मुहर चलती रही। आजाद भारत की पहली डाक टिकट पर भी जय हिन्द लिखा हुआ था और ।



india post stamps




     प्राप्त सूचना के अनुसार देश मे भेजे जाने वाली डाक के लिए पहले डाक टिकट पर अशोक के राष्ट्रीय चिन्ह का चित्र मुद्रित किया गया। इसकी कीमत डेढ़ आना थी। इसी तरह विदेश में भेजे जाने वाले पत्रो के लिए पहले डाक टिकट पर डीसी चार विमान का चित्र बना हुआ था, उसकी राशि बारह आना यानि 48 पैसे की थी।


First postal stamps in independent india आजाद भारत का पहला डाक टिकट First postal stamps in independent india  आजाद भारत का पहला डाक टिकट Reviewed by ADMIN on Sunday, September 24, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.