E-Post in india post | क्या है पोस्ट ऑफिस की ई-पोस्ट

क्या है पोस्ट ऑफिस की ई-पोस्ट e-post in india post

पिछले एक दशक से सूचना क्रांति ने जो प्रगति की है वो एक सोचनीय विषय है, जिस के प्रभाव में पूरी दुनिया है और ऐसे दौर में इस से अछुता कोई भारतीय डाक विभाग भी नहीं रहा है| तो आज में जिस के बारे में बात कर रहा हु वह डाक विभाग की ई-पोस्ट है | क्या आप ने कभी 90 के दशक में सोचा भी था की ऐसा भी वक्त आयेगा की आप पत्र इस रूप में भी अपनो के पास जायेगा |

https://postnext.blogspot.in/

क्या है ई-पोस्ट What is e-post

  • यह पोस्ट एक तरह से एक डाक ही है जो ए-4 साइज़ के पेपर पर किसी भाषा के हस्तलिखित / छपे हुये पत्र / लेख / दस्तावेज, देश के किसी भी ई-मेल धारक को या डाक पते पर ई-मेल द्वारा भेजी जाती है|
  • ई-पोस्ट के माध्यम से, ग्राहक 15500 से अधिक डाकघरों के नेटवर्क के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन
  • और फिजिकल डिलीवरी के संयोजन के साथ भारत में किसी भी पते पर अपने संदेश भेज सकते हैं। ई-पोस्ट
  • संदेश को इंटरनेट के माध्यम से एक सॉफ्ट कॉपी के रूप में भेजता है और गंतव्य पर इसे कड़ी प्रतिलिपि के
  • रूप में प्रेषक को दिया जाएगा। इस की लागत सिर्फ रु ए 4 आकार के प्रति पृष्ठ 10 है |



क्या लाभ है पोस्ट ऑफिस के ई-पोस्ट का

  1. इस के लिये आप को डाकघर जाने की जरुरत नहीं है यदि आप की पास है तो घर से ही ई-पोस्ट की जा सकती है| इस के लिये आप को india post वेबसाइट पर एक बार रजिस्टर होना होगा |
  2. यह सम्बधित पते पर तुरंत ही पहूच जाता हैं क्योंकि यह इन्टरनेट से जाता है |
  3. यह साधारण डाक से ज्यादा सुरक्षित है वो भी साधारण डाक की दर में जिसके खोने, फटने, और जलने की बहुत कम संभावना है जो न के बराबर है |
  4. यह कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिये एक वरदान हों सकता है क्योंकि इस में समय की बचत के साथ आप के ग्राहक को एक नया अनुभव देता है |
  5. इंडिया पोस्ट के साथ बिजनेस एग्रीमेंट के जरिए कॉर्पोरेट ग्राहकों को थोक में पोस्ट करने पर विशेष 6 रुपये की दर से ई-पोस्ट की जा सकती है |

कुछ यह भी पढ़े

यदि आप भी ई-पोस्ट करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे जा सकते है और इस यदि पोस्ट करने में या कोई और समस्या हों तो नीचे दिए कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करे अच्छा लगे तो आप शेयर कर सकते है|





E-Post in india post | क्या है पोस्ट ऑफिस की ई-पोस्ट E-Post in india post | क्या है पोस्ट ऑफिस की ई-पोस्ट Reviewed by ADMIN on Sunday, September 24, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.