India Post Payments Bank ने पार किया दो करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने दो साल से कम समय में दो करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपने साथ जोड़ लिया है। एक बयान के अनुसार, आईपीपीबी ने पिछले साल अगस्त में अपने परिचालन के पहले वर्ष में एक करोड़ ग्राहकों संख्या को छू लिया था।बयान में कहा गया है कि अगले 1 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने में बस पांच महीने का समय लगा है। औसत तौर पर देखा जाए तो आईपीपीबी हर तीन महीने पर 33 लाख खातों को खोल रहा है या उन्हें चला रहा है।
बयान में संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद के हवाले से कहा गया है कि आईपीपीबी के कारोबारी मॉडल की सफलता सरकार की जनहित के लिए एक अंतर-संचालित बैंकिंग ढांचा खड़ा करने की मंशा को दिखाती है। यह देश में वित्तीय समावेशन के परिदृश्य को बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि बैंक के परिचालन में आने के बाद से यह देशभर में फैले 1.36 लाख डाकघरों और 1.9 लाख डाकियों को लोगों के घरों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने में काबिल बनाने में लगा है। आधार से जुड़े बैंक खातों ने ग्रामीण बैंकिंग ढांचे को करीब ढाई गुना बढ़ाया है।
बयान के मुताबिक, सितंबर 2019 में आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) सर्विसेज की शुरुआत के साथ IPPB अब देश का एकमात्र सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। AePS सेवाओं के साथ आधार से जुड़े बैंक खाते वाला कोई भी व्यक्ति अपने खाते को अपने पास रखने वाली बैंक की बेसिक बैंकिंग सेवाएं जैसे नकद निकासी और बैलेंस पूछताछ कर सकता है। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार से जुड़े खाते वाला ग्राहक केवल लेन-देन पूरा करने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैन और आधार प्रमाणीकरण के साथ अपनी पहचान प्रमाणित कर सकता है।
India Post Payments Bank ने पार किया दो करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा
Reviewed by ADMIN
on
Thursday, February 27, 2020
Rating:
No comments: