इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में MD पद के लिए BBB ने मांगे आवेदन
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) पद पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (BBB) ने आवेदन मांगे है। IPPB के एमडी के लिए वैकेंसी 31 मार्च को क्रिएट की जाएगी। सरकार ने अक्टूबर 2017 में वोडाफोन M-Pesa लिमिटेड के पूर्व एमडी सुरेश सेठी को IPPB का एमडी नियुक्त किया था।अगले एमडी का कार्यकाल 5 साल का होगा
IPPB को डाक विभाग के तहत पब्लिक लिमिटेड कंपनी के तौर पर निगमित किया गया है। इसमें भारत सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने IPPB को सितंबर 2018 में लॉन्च किया था। इसका मकसद वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना था। IPPB के अगले एमडी का कार्यकाल 5 साल का होगा। इसे परफॉरमेंस के आधार पर और 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2020 है। IPPB के एमडी के वेतन का फिक्स्ड कंपोनेंट सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एमडी या भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के वेतन के अनुरूप होगा।
स्मॉल फाइनेंस बैंक में होगा तब्दील
डाक विभाग ने IPPB को स्मॉल फाइनेंस बैंक में बदलने का फैसला किया है ताकि यह ग्राहकों को छोटे कर्ज दे सके। विभाग ने अगस्त 2019 में 100 दिन के अंदर IPPB के तहत 1 करोड़ खाते खोलने का लक्ष्य तय किया था। BBB की अध्यक्षता कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव बीपी शर्मा कर रहे हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में MD पद के लिए BBB ने मांगे आवेदन
Reviewed by ADMIN
on
Wednesday, January 15, 2020
Rating:
No comments: