अब फिंगर प्रिंट- रेटीना स्कैन न होने पर भी बन सकेगा आधार कार्ड
डाकघरों और बैंकों में आधार कार्ड बनाए व संशोधन किए जा रहे हैं। सरकार ने आधार कार्ड सभी के लिए अनिवार्य तो कर दिया, मगर कुछ ऐसे लोग काफी परेशान थे, जिनके फिंगर प्रिंट और आंखों का रेटीना स्कैन न होने से आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। जिससे वह जरूरी सुविधाओं से भी वंचित हो रहे थे। अब यूनिक आंथेंटिक यूआईडीएआई ने आधार कार्ड बनाने के लिए नई सुविधा शुरू की है। फिंगर प्रिंट और आंखों का रेटीना स्कैन न होने पर विकलांगता श्रेणी का आधार कार्ड बनाया जायेगा। वहीं केवल आंखों का रेटीना स्कैन न होने पर आईरिस स्कैन से आधार कार्ड बनाया जायेगा। इस सुविधा से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
रेटीना स्कैन न होने पर आईरिस स्कैन का प्रावधान:यदि आधार कार्ड आवेदक के फिंगर प्रिंट स्कैन हो जाते हैं और आंखों का रेटीना स्कैन नहीं होता है, तो इसके लिए आईरिस स्कैन का प्रावधान है। इसे आपरेटर द्वारा ही कर दिया जायेगा। रेटीना स्कैन न होने की दशा में आपरेटर आईरिस आप्शन पर क्लिक करेगा। जिसके बाद आवेदन किया जायेगा।
फिंगर प्रिंट और रेटीना स्कैन न होने वालों का भी आधार कार्ड बन जायेगा। इसके लिए यूआईडीएआई अलग से प्रावधान किया है। वहीं केवल रेटीना स्कैन न होने पर आईरिस स्कैन की व्यवस्था की गई है।
एफएम पासवान, डाक अधीक्षक, गोंडा।
मौजूदा दौर में आधार कार्ड जरूरी हो गया है। राशन से लेकर सिम कार्ड लेने तक सभी जरूरी कामकाजों में यह अनिवार्य हो गया है। आधार कार्ड वेरीफिकेशन की बेहतर आईडी माना जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके फिंगर प्रिंट और रेटीना स्कैन न होने से आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। लेकिन यूआईडीएआई ने फिंगर प्रिंट और रेटीना स्कैन न होने पर दिव्यांगता श्रेणी का आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था कर दी गई है। इससे परेशान लोगों को राहत मिलेगी।
डाकघरों और बैंकों में आधार कार्ड बनाए व संशोधन किए जा रहे हैं। सरकार ने आधार कार्ड सभी के लिए अनिवार्य तो कर दिया, मगर कुछ ऐसे लोग काफी परेशान थे, जिनके फिंगर प्रिंट और आंखों का रेटीना स्कैन न होने से आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। जिससे वह जरूरी सुविधाओं से भी वंचित हो रहे थे। अब यूनिक आंथेंटिक यूआईडीएआई ने आधार कार्ड बनाने के लिए नई सुविधा शुरू की है। फिंगर प्रिंट और आंखों का रेटीना स्कैन न होने पर विकलांगता श्रेणी का आधार कार्ड बनाया जायेगा। वहीं केवल आंखों का रेटीना स्कैन न होने पर आईरिस स्कैन से आधार कार्ड बनाया जायेगा। इस सुविधा से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
कर्मचारी की आईडी से होगा नामांकन:
फिंगर प्रिंट और आंखों का रेटीना स्कैन न होने पर आधार कार्ड के लिए नामांकन प्रक्रिया कर्मचारी की देखरेख में होगा। इसके लिए कार्यालयों मे तैनात बाबूओं को तैयार किया गया है। आपरेटर नाम आदि के कालम को पूरा करेगा। साथ ही हाथ और आंखों की फोटो खींचकर अपलोड करेगा। इसके बाद जांचकर अपने फिंगर प्रिंट से इसे कंप्यूटर पर वेरीफाई करेंगे। जिसके बाद एनरोलमेंट रसीद जेनरेट हो जायेगी और कागजात वेरीफाई होने के बाद आधार कार्ड बन जायेगा।रेटीना स्कैन न होने पर आईरिस स्कैन का प्रावधान:यदि आधार कार्ड आवेदक के फिंगर प्रिंट स्कैन हो जाते हैं और आंखों का रेटीना स्कैन नहीं होता है, तो इसके लिए आईरिस स्कैन का प्रावधान है। इसे आपरेटर द्वारा ही कर दिया जायेगा। रेटीना स्कैन न होने की दशा में आपरेटर आईरिस आप्शन पर क्लिक करेगा। जिसके बाद आवेदन किया जायेगा।
फिंगर प्रिंट और रेटीना स्कैन न होने वालों का भी आधार कार्ड बन जायेगा। इसके लिए यूआईडीएआई अलग से प्रावधान किया है। वहीं केवल रेटीना स्कैन न होने पर आईरिस स्कैन की व्यवस्था की गई है।
एफएम पासवान, डाक अधीक्षक, गोंडा।
अब फिंगर प्रिंट- रेटीना स्कैन न होने पर भी बन सकेगा आधार कार्ड
Reviewed by ADMIN
on
Monday, January 20, 2020
Rating:
No comments: