SSC CHSL Exam: सीएचएसएल परीक्षा की डिटेल दिसंबर में होगी जारी, अगले साल होनी है परीक्षा

SSC CHSL Exam: सीएचएसएल परीक्षा की डिटेल दिसंबर में होगी जारी, अगले साल होनी है परीक्षा

SSC CHSL Exam: सीएचएसएल परीक्षा की डिटेल दिसंबर में होगी जारी, अगले साल होनी है परीक्षा

SSC CHSL Exam: सीएचएसएल परीक्षा की डिटेल दिसंबर में होगी जारी, अगले साल होनी है परीक्षा 
SSC CHSL परीक्षा की डिटेल दिसंबर में जारी की जाएगी. 14 लाख उम्मीदवारों को परीक्षा की डिटेल (SSC CHSL Exam Details) का इंतजार है. उम्मीदवार परीक्षा की डिटेल SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. सीएचएसएल परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा के माध्यम से SSC विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर्स के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है.
CHSL 2019 के तहत पदों पर भर्ती के लिए एसएससी मार्च 2020 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा. सीएचएसएल परीक्षा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है. पदों पर चयन के लिए, SSC एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा, एक वर्णनात्मक परीक्षा और कौशल परीक्षण या टाइपिंग टेस्ट आयोजित करेगा. यदि आवश्यक हो, तो आयोग उम्मीदवारों को सूचित करने के बाद अतिरिक्त परीक्षा भी करा सकता है.
आपको बता दें कि पिछले साल SSC CHSL के लिए 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 14 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी जो 146 शहरों में 25 शिफ्टों में आयोजित की गई थी.
SSC CHSL Exam: सीएचएसएल परीक्षा की डिटेल दिसंबर में होगी जारी, अगले साल होनी है परीक्षा SSC CHSL Exam: सीएचएसएल परीक्षा की डिटेल दिसंबर में होगी जारी, अगले साल होनी है परीक्षा Reviewed by ADMIN on Monday, November 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.