पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी mAadhaar ऐप, नया वर्जन हुआ लॉन्च

पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी mAadhaar ऐप, नया वर्जन हुआ लॉन्च

इस नई ऐप के जरिए यूजर्स Aadhaar card डाउनलोड करना ऑफलाइन eKYC करना QR कोड को स्कैन करना एड्रेस अपडेट करना Aadhaar और इमेल वेरिफाई करना आदि जैसे काम किए जा सकते हैं
पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी mAadhaar ऐप, नया वर्जन हुआ लॉन्च

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने mAadhaar ऐप का नया वर्जन एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च कर दिया है। UIDAI के मुताबिक, यूजर्स इस ऐप का पुराना वर्जन डिलीट कर नया वर्जन इंस्टॉल करें। इस नई ऐप के जरिए यूजर्स Aadhaar card डाउनलोड करना, ऑफलाइन eKYC करना, QR कोड को स्कैन करना, एड्रेस अपडेट करना, Aadhaar और इमेल वेरिफाई करना आदि जैसे काम किए जा सकते हैं। यह ऐप यूजर्स के डाटा को पहले से ज्यादा सुरक्षित रखेगी।

13 भाषाओं का दिया गया सपोर्ट: इस ऐप को 13 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है जिसमें हिंदी, बंगाली, उड़िया, उर्दू, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, मराठी और आसामी भाषा शामिल हैं। mAadhaar ऐप के जरिए यूजर्स अपने Aadhaar या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेसन को लॉक व अनलॉक कर सकते हैं।

इस तरह इस्तेमाल कर पाएंगे नई mAadhaar ऐप:
  • इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें। यहां आपके तीन परमीशन्स मांगी जाएंगी। पहली मीडिया फाइल्स को एक्सेस करने के लिए, दूसरी फोटोज और वीडियोज रिकॉर्ड करने के लिए और तीसरी लोकेशन के लिए। इन्हें आप Allow कर दें।
  • इसके बाद mAadhaar पर भाषा की एक स्क्रीन दिखाई देगी। यहां से आप अपनी भाषा चुनाव कर सकते हैं।
  • अब आपको अपना आधार रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां कई सर्विसेज मिलेंगी जिसमें आधार डाउनलोड करना, आधार रिप्रिंट, अपडेट एड्रेस ऑनलाइन, पेपरलेस ऑफलाइन e-KYC, QR Code Scanner, Virtual ID जनेरेटर, वेरिफाई आधार, वेरिफाई ईमेल/मोबाइल जैसे काम कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके जरिए आप आधार स्टेटस, आधार अपडेट स्टेटस, एड्रेस अपडेट स्टेटस, वैलिडेशन लैटर स्टेटस, आधार लिंकिंग/बैंक स्टेटस, रि-प्रिंट रिक्वेस्ट स्टेटस भी चेक किया जा सकेगा।
  • mAadhaar ऐप के जरिए यूजर्स अपने Aadhaar या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेसन को लॉक व अनलॉक कर सकते हैं
पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी mAadhaar ऐप, नया वर्जन हुआ लॉन्च पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी mAadhaar ऐप, नया वर्जन हुआ लॉन्च Reviewed by ADMIN on Wednesday, November 27, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.