AADHAAR ENABLED PAYMENT SYSTEM KAISE KARE - INDIA POST PAYMENT BANK



AEPS (AADHAAR ENABLED PAYMENT SYSTEM)


किसी दूसरे बैंक में स्त्थित खाते से आई पी पी बी द्वारा रकम निकालना


बी पी एम अपने मोबाइल में अपनी यूसर आई डी व पासवर्ड से लॉगिन करें
मुख्य स्क्रीन में AEPS को सिलैक्ट करें ।

अगली स्क्रीन पर निम्न संदेश आएगा
“क्या आप आई पी पी बी के ग्राहक हैं”
नहीं/हाँ

( नोट-यदि आई पी पी बी ग्राहक हैं तो पुल मनी ऑप्शन आएगा और पेसे किसी दूसरे बैंक से आई पी पी बी में ट्रान्सफर हो जाएंगे

यदि आई पी पी बी ग्राहक नही हैं तो कैश निकासी ऑप्शन आएगा और पेसे किसी दूसरे बैंक से आई पी पी बी द्वारा निकाल आएंगे )

यदि हाँ ऑप्शन चुना गया 

तब ऑप्शन में ग्राहक का आधार नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से एक चुन के दर्ज करेंअब खाता संख्या चुने

अब फिंगरप्रिंट या ओ टी पी पर क्लिक करें।

अब ग्राहक द्वारा फिंगर लगवाएँ या ओ टी पी दर्ज करें, इसके बाद 4 ऑप्शन दिखेंगे

पुल मनी फ़्रोम अदर बैंक, मिनी स्टेटमेंट , बैलेन्स इंकवारी, ट्रैंज़ैक्शन इंकवारी
पुल मनी फ़्रोम अदर बैंक पर क्लिक करें

अगली स्क्रीन पर चोकोर बॉक्स को टिक करें , कन्फ़र्म पर क्लिक करें

नयी स्क्रीन आ जाएगी, इसमें आधार नंबर, रकम दर्ज करें व व बैंक का नाम सिलैक्ट करें।

चोकोर बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट कर दें।

अगली स्क्रीन पर कन्फ़र्म पर क्लिक करें, फिंगरप्रिंट लगवाएँ।

ट्रैंज़ैक्शन सफलता का संदेश प्राप्त हो जाएगा अर्थात पैसे दूसरे बैंक से आई पी पी बी बैंक में आ जाएंगे।

यदि नहीं ऑप्शन चुना गया तब, ग्राहक का नाम दर्ज करें, मोबाइल नंबर दर्ज करें, सबमिट करें!

ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें, यंहा 4 ऑप्शन दिखेंगे

AEPS Cash Withdrawal, मिनी स्टेटमेंट , बैलेन्स इंकवारी, ट्रैंज़ैक्शन इंकवारी
आधार नंबर दो बार दर्ज करें

रकम दर्ज करें, बैंक का नाम सिलैक्ट करें, चोकोर बॉक्स को क्लिक करें, सबमिट दबाएँ।
कन्फ़र्म दबाएँ, फिंगेरप्रिंट लगवाएँ ।

ट्रैंज़ैक्शन सफलता का संदेश प्राप्त हो जाएगा व ग्राहक को बी पी एम रकम का भुगतान करेंगें।

IMPS(आई पी पी बी खाते से अन्य बैंक में रकम ऑनलाइन भेजना )


बी पी एम अपने मोबाइल में अपनी यूसर आई डी व पासवर्ड से लॉगिन करें.

मुख्य स्क्रीन में सेंड मनी पर क्लिक करें।

ग्राहक का क्यूआर कार्ड,आधार नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से एक चुन के दर्ज करें

ग्राहक के खाते को चुनें।

अब फिंगरप्रिंट या ओ टी पी पर क्लिक करें।

अब ग्राहक द्वारा फिंगर लगवाएँ या ओ टी पी दर्ज करें।

स्किप करें

सेंड मनी पर क्लिक करें।

सेंड टू न्यू बेनेफिशरी पर क्लिक करें

अकाउंट नंबर + IFSC Code पर क्लिक करें।

बेनेफिशरी नाम में ग्राहक का नाम डालें

बैंक खाता संख्या दर्ज करें (जिसमें राशि भेजनी है)

दुबारा बैंक खाता संख्या दर्ज करें Continue पर क्लिक करें।

रकम दर्ज करें, रेमार्क में ट्रान्सफर लिखें, Continue पर क्लिक करें।

अगली स्क्रीन में Immediate Payment पर क्लिक करें, कन्फ़र्म पर क्लिक करें।

फिंगरप्रिंट या ओ टी पी पर क्लिक करें, फिंगरप्रिंट लगवाएँ या ओ टी पी दर्ज करे
पेसे ट्रान्सफर होने का संदेश प्राप्त हो जाएगा

PAY BILLS (मोबाइल रीचार्ज, बिजली बिल भुगतान करना )

बी पी एम अपने मोबाइल में अपनी यूसर आई डी व पासवर्ड से लॉगिन करें.
मुख्य स्क्रीन में Pay Bills पर क्लिक करें।

ग्राहक का क्यूआर कार्ड,आधार नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से एक चुन के दर्ज करें

ग्राहक के खाते को चुनें, 
अब फिंगरप्रिंट या ओ टी पी पर क्लिक करें।

अब ग्राहक द्वारा फिंगर लगवाएँ या ओ टी पी दर्ज करें।

अगली स्क्रीन पर रीचार्ज पर क्लिक करें

ऑपरेटर जेसे एयरटेल, जियो आदि चुनें।

मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसका रीचार्ज करना है ,
रकम दर्ज करें

खाता संख्या सिलैक्ट करें, 
सबमिट करें।

ग्राहक के मोबाइल पर आए हुए ओ टी पी को दर्ज करें व सबमिट करें
मोबाइल रीचार्ज हो जाएगा।

बिजली बिल का भुगतान भी इसी प्रकार Electricity को सिलैक्ट करके किया जा सकता है।

             

Prepared by 
Shri. Saurabh SInghal
Manager Area Sales on Deputation(Ex ASP in Chhattisgarh)
India Post Payments Bank'
Bulandshahr Branch
8982595027
AADHAAR ENABLED PAYMENT SYSTEM KAISE KARE - INDIA POST PAYMENT BANK AADHAAR ENABLED PAYMENT SYSTEM KAISE KARE -  INDIA POST PAYMENT BANK Reviewed by ADMIN on Friday, November 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.