जानिए India Post Mobile App का कैसे करें इस्तेमाल
यह App उन्हीं के लिए उपयोगी है, जिनका अकाउंट कोर बैंकिंग Enable Post Office में है
अब अगर आपका पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है तो उसको ऑपरेट करना और भी आसान हो गया है। मोदी सरकार के बढ़ते डिजिटल की ओर पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट से जुड़े ट्रांजैक्शन के लिए आसान हो गया है। सरकार ने इसके लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन सुविधा मुहैया कराई है। जिसका नाम IPPB Mobile App है।
Authentication (प्रमाणित) होने पर ग्राहक 4 डिजिट का MPIN सेट कर सकते हैं। जिसके जरिए एप्लिकेशन और अकाउंट में सीधे जा सकते हैं।
Application कैसे करें डाउनलोड
यह Application, Android के साथ–साथ IOS प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इसे पोस्ट ऑफिस के मोबाइल आधारित बैंकिंग सर्विस करने के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।Pre- conditions
यह App उन्हीं के लिए उपयोगी है, जिनका अकाउंट कोर बैंकिंग Enable Post Office में है। अकाउंट का KYC होना जरूरी है। अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विस Enabled होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो फॉर्म भर कर पोस्ट ऑफिस में सब्मिट करना होगा और इसे Enable करना होगा। तब जैसी सर्विस होनी चाहिए।Existing customer (मौजूदा ग्राहक)
एक बार मोबाइल और इंटरनेट सर्विस एक्टीवेट होने के बाद मौजूदा ग्राहक अपने लॉग-इन डिटेल्स और OTP के जरिए इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं।Authentication (प्रमाणित) होने पर ग्राहक 4 डिजिट का MPIN सेट कर सकते हैं। जिसके जरिए एप्लिकेशन और अकाउंट में सीधे जा सकते हैं।
New Customer (नए ग्राहक)
नए ग्राहक भी इस Appके जरिए पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके लिए आपको Open your account now पर क्लिक करना होगा और इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, PAN Number एंटर करना है। वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा। OTP डालने के बाद आधार नंबर एंटर करना होगा। और इसके बाद Aadhaar Authentication की शर्तें मंजूर करनी होगी। इसके बाद स्क्रीन पर आने वाले Instructions को फॉलो करते हुए आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
बैंक के PPF अकाउंट की सर्विस का इस्तेमाल इसमें नहीं कर सकते हैं।
Services offered (किस तरह की मिलेगी सर्विस)
इस App के जरिए प अकाउंट बैलेंस, स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट, चेक के पेमेंट को रोक सकते हैं साथ ही एक अकाउंट स दूसरे अकाउंट में फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं। यूटिलिटी फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।इनका रखें ध्यान
हाल ही में इस एप्लिकेशन को लॉन्च किया गया है। जिसमें कुछ सर्विस हैं जो भी अभी शुरु नहीं की गई हैं।बैंक के PPF अकाउंट की सर्विस का इस्तेमाल इसमें नहीं कर सकते हैं।
जानिए India Post Mobile App का कैसे करें इस्तेमाल
Reviewed by ADMIN
on
Wednesday, October 30, 2019
Rating:

No comments: