डाकघर के बचत खाताधारकों के लिए शुरू हुई मोबाइल बैंकिंग की सुविधा

डाकघर के बचत खाताधारकों के लिए शुरू हुई मोबाइल बैंकिंग की सुविधा





डाक विभाग (India Post) ने अपने बचत खाताधारकों को त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा देते हुए उनके लिए मोबाइल बैंकिंग की सुविधा को पूरे देश में मंगलवार से शुरू कर दिया है। इस सुविधा का लाभ देश भर में  उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनके बचत खाते डाकघर के कोर बैंकिंग सॉल्यूशन से जुड़े हुए हैं। इस बारे में डाक विभाग ने सर्कुलर को जारी कर दिया है। डाक विभाग ने एक साल पहले ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को शुरू किया था। 


ऐसे शुरू होगी सुविधा

  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल में इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग एप को इंस्टॉल करना होगा।
  • उससे पहले ग्राहकों के पास कुछ चीजें होनी चाहिए, जिसके बगैर वो इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे। 
  • ग्राहकों के पास वैलिड ईमेल आईडी, पैन और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • CIF या फिर कस्टमर आईडी अपडेट होना चाहिए।
  • इसके तहत पहला और आखिरी नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, जेंडर, पते और अपना वैलिड आईडेंटिटी प्रूफ, सही पता और माता का नाम शामिल है। 

ऐसे करें आवेदन

  • डाकघर के बचत खाता धारक किसी भी मुख्य या फिर उप डाकघर में इस सुविधा को लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • यह आवेदन किसी भी डाकघर शाखा में नहीं किया जा सकता है। 
  • इसके लिए एक विशेष तौर पर तैयार किए गए फॉर्म को भरकर के जमा करना होगा। 
  • ग्राहकों की केवाईसी होनी चाहिए। अगर केवाईसी पूरी तरह से नहीं हुई है, तो उसके लिए भी आवेदन किया जा सकता है। 
  • यह फॉर्म उसी डाकघर में जमा किया जा सकता है, जहां पर सीबीएस सुविधा उपलब्ध है और खाताधारक का खाता उसी डाकघर में है। 
  • फॉर्म जमा करने के 24 घंटे बाद मोबाइल बैंकिंग सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। 
  • ग्राहकों की सीआईएफ यूजर आईडी के तौर पर और टांजेक्शन पासवर्ड को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। 

मिलेंगी यह सुविधाएं




बचत खाता धारकों को मोबाइल बैंकिंग सुविधा लेने के बाद यह सुविधाएं मिलेंगीः-
  • किसी भी तरह के खाते में मौजूद बैलेंस की जानकारी
  • सभी तरह के खातों की ट्रांजेक्शन हिस्टरी
  • पीपीएफ और बचत खाते का मिनी स्टेटमेंट
  • अपने बचत खाते से पोस्ट ऑफिस के दूसरे बचत खाते में फंड ट्रांसफर
  • आरडी, पीपीएफ, LARD जैसे खातों में फंड ट्रांसफर की सुविधा
  • आरडी और टाइम डिपॉजिट खाता खोलने की आग्रह करना
  • चेक भुगतान को रोकने का आग्रह करना
भविष्य में अगर कोई खाताधारक इस सुविधा को बंद करना चाहता है, तो फिर उसे इसके लिए आवेदन करना होगा। उसके 24 घंटे के भीतर यह सुविधा बंद कर दी जाएगी। ग्राहकों को होने वाली किसी भी दिक्कत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-425-2440 पर कॉल करके या फिर dopebanking@indiapost.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं। 

SOURCE -www.amarujala.com



डाकघर के बचत खाताधारकों के लिए शुरू हुई मोबाइल बैंकिंग की सुविधा डाकघर के बचत खाताधारकों के लिए शुरू हुई मोबाइल बैंकिंग की सुविधा Reviewed by ADMIN on Tuesday, October 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.