कोरिया की महारानी के डाक टिकटों की बिक्री शुरू
प्रधान डाकघर में अयोध्या की राजकुमारी व कोरिया की महारानी हौ के डाक टिकटों की बिक्री शनिवार से शुरू हो गई। डाक टिकटों की प्रथम प्रति को निदेशक, डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र को भेंट कर शुभारंभ किया।
बताया कि डाक टिकट पर अयोध्या की राजकुमारी एवं महारानी कोरिया की अलग-अलग चित्र के साथ 25-25 रुपये का अलग-अलग डाक टिकट बनाया गया है।
साथ ही प्रथम दिवस आवरण एव विवरणिका भी जारी किया गया है, जिसे प्रधान डाकघर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। बताया कि बीते मार्च में रानी हौ के स्मारक पर विशेष आवरण रामायण के डाक टिकटों को लगाकर और भी महत्वपूर्ण बनाया गया था, जिसकी खबर कोरियाई अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिसकी दर्जनों प्रतियां डाक विभाग को मुहैया भी कराया है।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि इस विशेष डाक टिकट से भारत-कोरिया के मधुर संबंधों की आधारशिला रखी गई है। राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन मिश्र ने कहा कि डाक विभाग हमेशा अयोध्या से दक्षिण कोरिया के पुराने रिश्तों में प्रगाढ़ता लाने के लिए प्रयासरत रहा है।
इस डाक टिकट के माध्यम से दोनों देशों के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर साहित्यकार यतींद्र मोहन मिश्र, प्रवर अधीक्षक डाकघर जेबी दुर्गापाल, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, सहायक अधीक्षक उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
कोरिया की महारानी के डाक टिकटों की बिक्री शुरू
Reviewed by ADMIN
on
Monday, August 26, 2019
Rating:
Reviewed by ADMIN
on
Monday, August 26, 2019
Rating:

No comments: