डाक भुगतान बैंक से छोटा कर्ज भी मिलेगा
बयान के अनुसार श्रीनगर में आज सम्पन्न हुए भारतीय डाक के सर्किल प्रमुखों के दो दिन के सालाना सम्मेलन में यह निर्णय किया गया। इसके अनुसार भारतीय डाक भुगतान बैंक को लघु ऋण बैक का रूप दिया जाएगा। यह बैक व्यक्तियों और सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों को उनके पास जा कर कर्ज उपलब्ध कराएगा।
डाक भुगतान बैंक से छोटा कर्ज भी मिलेगा
Reviewed by ADMIN
on
Wednesday, July 31, 2019
Rating:

No comments: