भारतीय डाक से संबंधित कब क्या शुरू हुआ। सन् के हिसाब से इंडिया पोस्ट पहली बार क्या प्रारंभ हुआ।

1786 : मद्रास प्रधान डाकघर की स्थापना
1793 : बम्बई प्रधान डाकघर की स्थापना
1854 : भारत में पोस्ट ऑफिस को प्रथम बार 1 अक्टूबर 1854 को राष्ट्रीय महत्व के प्रथक रूप से डायरेक्टर जनरल के संयुक्त नियंत्रण के अर्न्तगत मान्यता मिली। 1 अक्टूबर 2004 तक के सफ़र को 150 वर्ष के रूप में मनाया गया। डाक विभाग की स्थापना इसी समय से मानी जाती है।
1863 : रेल डाक सेवा आरम्भ की गयी
1873 : नक्काशीदार लिफाफे की बिक्री प्रारंभ
1876 : भारत पार्सल पोस्टल यूनियन में शामिल
1877 : वीपीपी (VPP) और पार्सल सेवा आरम्भ
1879 : पोस्टकार्ड आरम्भ किया गया
1880 : मनीआर्डर सेवा प्रारंभ की गई
1911 : प्रथम एयरमेल सेवा इलाहाबाद से नैनी डाक से भेजी गई
1935 : इंडियन पोस्टल आर्डर प्रारंभ
1972 : पिन कोड प्रारंभ किया गया
1984 : डाक जीवन बीमा का प्रारंभ
1985 : पोस्ट और टेलिकॉम विभाग प्रथक किये गए
1986 : स्पीड पोस्ट (EME) सेवा शुरू
1990 : डाक विभाग मुंबई व चेन्नई में दो स्वचालित डाक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किये गए
1995 : ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत
1996 : मीडिया डाक सेवा का प्रारंभ
1997 : बिजनेस पोस्ट सेवा को प्रारंभ किया गया
1998 : उपग्रह डाक सेवा शुरू
1999 : डाटा डाक व एक्सप्रेस डाक सेवा प्रारंभ
2000 : ग्रीटिंग पोस्ट सेवा प्रारंभ
2001 : इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर सेवा (EFT) प्रारंभ
3 जनवरी 2002 : इन्टरनेट आधारित ट्रैक एवं टेक्स सेवा की शुरुआत
15 सितम्बर 2003 : बिल मेल सेवा प्रारंभ
30 जनवरी 2004 : ई-पोस्ट सेवा की शुरुआत
10 अगस्त 2004 : लोजिस्टिक्स पोस्ट सेवा प्रारंभ की गई
भारतीय डाक से संबंधित कब क्या शुरू हुआ। सन् के हिसाब से इंडिया पोस्ट पहली बार क्या प्रारंभ हुआ।
Reviewed by ADMIN
on
Tuesday, July 09, 2019
Rating:
Reviewed by ADMIN
on
Tuesday, July 09, 2019
Rating:
No comments: