हिक्किम / विशेषर नेगी
-दुनियाँ का सब से ऊंचा पोस्ट ऑफिस हिक्किम बना पर्यटकों के
आकर्षण का केंद्र। यहाँ आ कर पर्यटक यादगार के रूप में अपने संबंधियों को
पोस्ट करते है कार्ड ।
-दुनियाँ का सब से ऊंचा पोस्ट ऑफिस हिक्किम बना पर्यटकों के
आकर्षण का केंद्र। यहाँ आ कर पर्यटक यादगार के रूप में अपने संबंधियों को
पोस्ट करते है कार्ड ।
ताकि मित्र भी चकित हो जाये की विश्व के सब से ऊँचे डाक घर से पहुंचा है पोस्ट। स्थानीय लोगो के लिए भी संचार सुविधा ना होने से ,पत्राचार ही है सुचना का माध्यम। हिमचाल प्रदेश के तिब्बत सीमा क्षेत्र के काज़ा उपमंडल में स्थित है हिक्किम गाँव ;हिमाचल प्रदेश के शीत मरू क्षेत्र स्पीति के हिक्किम गाँव में दुनियां के सब से ऊंचाई पर स्थित डाकघर है। समुन्द्र तल से 14567 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित इस गांव तक पहुंचने में कई बर्फीली कंदराओं को पार करनापड़ता है।
गर्मियां शुरू होते ही मैदानी इलाको से यहाँ पर्यटक पहुंचने लगते है। दुनियाँ के सब से ऊंच डाक घर वाले गाँव पहुंच कर पर्यटक भी अपने आप को गौरव महसूस करते है। यहाँ पहुंच कर पर्यटक अपने सगे संबंधियों को इस पोस्ट ऑफिस कार्ड पोस्ट करते है। ताकि मित्रो को पता चले की वे दुनियां के सब से ऊंचाई पर स्थित डाक घर तक पहुंचे है। इस के साथ साथ संबंधी भी दुनियां के सब से ऊँचे डाक घर से पोस्ट कार्ड पहुंचने पर इसेयादगार के रूप में सहेजे रखते है।
गगन चूमती कंदराओं के बीच बसे करीब पांच सौ की आबादी वाले हिक्किम गाँव के ग्रामीणों के लिए भी शाखा डाक घर महत्वपूर्ण है। आज भी इस गाँव केलोग संचार सुविधा न होने से पत्राचार से ही सूचनाओं का आदान प्रदान करते है। दूरदराज इलाका होने के कारण स्थानीय लोगो के लिए बचत एवं अन्य लेंन देंन के लिए शाखा डाकघर ही सहारा है।
-स्थानीय निवासी केसंग रापचिक ने बताया दुनियां के सब से ऊँचे पोस्ट ऑफिस तक गर्मियां में काफी टूरिस्ट आते है। यहाँ से टूरिस्ट काफी पोस्ट कार्ड पोस्ट करते है। यहाँ से देश विदेश को पर्यटक पोस्ट कार्ड भेज कर इस यात्रा को यादगार बनाते है। उन्होंने बताया यहाँ संचार सविधा नहीं है, इस लिए पोस्ट ऑफिस का महत्व ग्रामीणों के लिए अधिक है।
मुंबई से आए पर्यटक तेजस ने बताया दुनियां के सब से ऊँचे पोस्ट Nऑफिस तक पहुंच कर उन्हें सुखद एवं अदभुद अनुभव रहा है। चालीस डिग्री तापमान से निकल कर माईनस 17 डिग्री वाले स्थान में पहुंचे है। उन्होंने कहा यहाँ के लोगो का बर्ताव भी अच्छा है। हिमाचल के इन क्षेत्रों में लोगो के सौहार्द व्यवहार से उन्हें घर की फिलिंग मिल रही है।
आंध्रप्रदेश के चरण ने बताया मैदान से एक दम ऊंचाई पर आये है यहाँ सर्दी अधिक है। गर्मी से आ कर यहाँ का मौसम अच्छा लग रहा है। जनत सा महसूस हो रहा है। -दुनियाँ के सब से ऊँचे शाखा डाक घर के पोस्ट मास्टर रिग्जिन छेरिंग ने बताया गर्मियों में यहाँ पर्यटक काफी आते है। और टिकटें व्पो स्टकार्ड अधिक बिकते है। यहां लोगो के बचत खाते व् ढाक विभाग दवारा मुहया करवाई जा रही सभी सेवाएं उपलब्धहै।
दुनियां का सब से ऊँचे पोस्ट ऑफिस संचार का बना माध्यम
Reviewed by ADMIN
on
Sunday, June 09, 2019
Rating:

No comments: