किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब डाकघर से भी फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा।
किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब डाकघर से भी फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा। जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी और किसान डाकघर से फसल बीमा की पॉलिसी खरीद सकेंगे। पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार फसल बीमा का दायरा बढ़ाने के लिए जल्द ही डाकघरों में भी सुविधा शुरु करेगी। डाकघरों में यह सेवा शुरु होने से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा या अनहोनी की स्थिति में खराब हुई फसल के नुकसान से किसानों को बचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरु की थी। अभी बैंक, सीएससी और ऑनलाइन जैसे माध्यमों से यह बीमा किसानों को दिया जा रहा है।
लेकिन इसकी पहुंच चौथाई किसानों तक ही हो सकी है। डाकघरों के जरिए फसल बीमा पॉलिसी को बेचने से लाभार्थी किसानों की संख्या बढ़ सकती है। अभी फसल बीमा योजना की पॉलिसी बैंक शाखाओं, बीमा कंपनी के कार्यालय, सहकारी बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए बेची जा रही है। बैंक आमतौर पर फसली बीमा की पॉलिसी उन्हीं किसानों को बेचते हैं, जिन्होंने उनके यहां से फसली ऋण लिया है। ऐसे में अधिकतर किसान वंचित रह जाते हैं। पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि बीमा कंपनी के कार्यालय बेहद सीमित हैं, जबकि सीएससी के अधिकतर कार्यालय शहरी या अर्धशहरी इलाकों में है। ऑनलाइन पोर्टल भी किसानों की पहुंच तक नहीं है। लिहाजा उनके लिए डाकघर बेहतर साधन साबित होगा। देश के अधिकांश डाकघर ग्रामीण इलाकों में है।
अब डाकघर में भी मिलेगा फसल बीमा का लाभ
Reviewed by ADMIN
on
Monday, June 10, 2019
Rating:

No comments: