India Post ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर मंगवाए आवेदन

India Post ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर मंगवाए आवेदन


इंडिया पोस्ट ने डाक मोटर सेवा, कोलकाता में स्टाफ कार ड्राइवर के नौ पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 29 मई 2019 है। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है : स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड), पद : 09 (अनारक्षित-05) योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। - इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हल्के व भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो और संबंधित कार्य में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो।
India Post ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर मंगवाए आवेदन

वेतनमान : 19,900 से 63,200 रुपये। प्रोबेशन की अवधि : दो वर्ष। आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया : - उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.westbengalpost.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर नीचे की ओर रिक्रूटमेंट नोटिस/रिजल्ट ऑप्शन दिया गया है। - इस ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर ऑर्डर नंबर MMG/36/DRIVER/XV DATED AT KOL-15, THE 30.03.2019 के आगे DRIVER RECRUITMENT AT MMS KOLKATA-700015 शीर्षक दिया गया है। - इस शीर्षक के आगे दिखाई दे रहे डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। - इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।



- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अपना बायोडाटा तैयार करें और मांगे गए प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ संलग्न करें। - इन सभी को एक लिफाफे में डालें और इसके ऊपर साफ शब्दों में एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ...(आवेदित पद का नाम) लिखकर डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें। यहां भेजें आवेदन पत्र : द सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस-139, बेलेघाटा रोड, कोलकाता-700015
महत्वपूर्ण तिथि : डाक से आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 29 मई 2019 अधिक जानकारी यहां : वेबसाइट : www.westbengalpost.gov.in



India Post ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर मंगवाए आवेदन  India Post ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर मंगवाए आवेदन Reviewed by ADMIN on Saturday, May 11, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.