क्या Post office में भी खुलवा सकते हैं NPS अकाउंट, चेक करें सारी डिटेल




18 से 64 साल की उम्र वाला कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है NPS अकाउंट  आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस (post office) में नेशनल पेंशन सिस्टम ( NPS)अकाउंट  खुलवा सकते हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है जिसका मकसद देश के सभी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराना है। इस स्कीम में आप जितना पैसा निवेश करेंगे और उस पर मिलने वाले रिटर्न के आधार पर पेंशन मिलती है। सरकार इस स्कीम में अपनी तरफ से कोई योगदान नहीं करती है। इस स्कीम में सरकारी कर्मचारियों को भी कवर किया गया है। 

Post office में भी खुलवा सकते हैं NPS अकाउंट, चेक करें सारी डिटेल


पोस्ट ऑफिस में NPS अकाउंट खुलवाने की सुविधा 

पोस्ट ऑफिस सभी नागरिकों को नया एनपीए अकाउंट खुलवाने और कंट्रीब्यूशन जमा करने की सुविधा देता है। इंडिया पोस्ट की आाधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के मुताबिक आप पोस्ट ऑफिस में एगि्जट क्लेम विद्ड्रॉअल सहित सारी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

कौन खुलवा सकता है एनपीएस अकाउंट 

देश का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से 64 साल के बीच है पोस्ट ऑफिस में एनपीएस अकाउंट खुलवा सकता है। 

दो तरह का होता है एनपीएस अकाउंट  

NPS अकाउंट दो तरह का होता है। टियर 1 और टियर 2। टियर 1 पेंशन अकाउंट है और यह मैंडेटरी है। वहीं टियर 2 सेविंग अकाउंट है और यह ऑप्शनल है। 

अकाउंट खुलवाने के लिए लगेगा कितना पैसा 

 

अकाउंट खुलवाने के लिए न्यूनतम कंट्रीब्यूशन 500 रुपए 
अकाउंट खुलने के बाद न्यूनतम कंट्रीब्यूशन 500 रुपए 
अधिकतम कंट्रीब्यूशन कोई लिमिट नहीं 
एक वित्तीय वर्ष  टियर 1 अकाउंट में 1,000
एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम ट्रांजैक्शन  एक 

क्लेम कर सकते हैं इनकम टैक्स छूट 

आप एनपीएस अकाउंट में पैस निवेश कर 50,000 रुपए की अतिरिक्त इनकम टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं। 80 सी के तहत पहले से एनपीएस में  एक साल में 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर आप टैक्स छूट क्लेम कर सकते हें। 
क्या Post office में भी खुलवा सकते हैं NPS अकाउंट, चेक करें सारी डिटेल क्या Post office में भी खुलवा सकते हैं NPS अकाउंट, चेक करें सारी डिटेल Reviewed by ADMIN on Thursday, January 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.