नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही करदाता उन तमाम निवेश विकल्पों की तलाश में जुट जाते हैं जो उनका टैक्स बचा सकें। जनवरी के शुरु होते ही निवेशकों के मन में यह उधेड़बुन शुरू हो जाती है, क्योंकि 1 अप्रैल से पहले उनको अपने नियोक्ता को टैक्स बचत से जुड़े सारे कागजात देने होते हैं। ऐसा न करने की सूरत में उनका नियोक्ता सैलरी से टैक्स काट लेता है, हालांकि वो इस कटौती को आईटीआर भरने के बाद वापस भी पा सकते हैं।
आमतौर पर लोगों को आयकर कटौती के संबंध में सिर्फ 80C के बारे में जानकारी होती है, लेकिन इसके अलावा भी आयकर की अन्य धाराएं हैं जिनके बारे में लोगों को कम जानकारी होती है। हम अपनी इस खबर में आपको इन्हीं के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
80सी के फायदे:
पीपीएफ, एनएससी, ईएलएसएस, बैंक और पोस्ट ऑफिस में पांच साल की एफडी के साथ-साथ स्कूल और ट्यूशन फीस के जरिए आप हर साल करीब 1,50,000 की कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह छूट आयकर की धारा 80सी के तहत मिलती है।
80डी के फायदे:
आप आयकर की धारा 80डी का भी लाभ ले सकते हैं जिसमें आप खुद का और अपने परिवार का चिकित्सा बीमा करवा सकते हैं। इसके जरिए आप सालाना 25,000 से 30,000 (सीनियर सिटिजन) की बचत कर सकते हैं। अगर करदाता अपना चिकित्सा बीमा, अपनी पत्नी और बच्चों का चिकित्सा बीमा कराता है तो उसे 80डी के तहत कर छूट का अधिकार मिलता है।
80डीडी के तहत फायदा
अगर कोई विकलांग व्यक्ति आप पर आश्रित है तो विकलांग आश्रित के चिकित्सा उपचार पर भी 80डीडी का फायदा उठाया जा सकता है। इन आश्रितों में माता-पिता, जीवनसाथी, बच्चे, भाई और बहन जो भी आप पर आश्रित हों। इस सेक्शन के अंतर्गत कुल कटौती की सीमा 75,000 रुपए सालाना है।
80डीडीबी के तहत फायदा
अगर कोई व्यक्ति किसी विशेष बीमारी के उपचार में खर्च करता है तो उसे 80डीडीबी के तहत कर लाभ मिलता है। माता-पिता, बच्चे, और भाई-बहन। एचयूएफ के मामले में इस कटौती का लाभ किसी भी सदस्य की ओर से किए गए व्यय के लिए किया जा सकता है। कटौती वास्तव में खर्च की गई राशि या 40,000 रुपये के बराबर हो सकती है।
80सीसीडी के फायदे:
साल 2015-16 के बजट में नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश की सीमा एक लाख रुपए से बढ़ा कर डेढ़ लाख रुपए कर दी गई थी। एनपीएस में धारा 80सीसीडी के तहत 1,50000 रुपए का निवेश कर डेढ़ लाख की कटौती का लाभ मिलता है।
80जी के तहत फायदा:
आयकर की धारा 80जी के तहत भी आप कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप अगर किसी स्वयंसेवी संस्था से 80जी सर्टिफिकेट लेते हुए उसे डोनेशन देते हैं तो आप कर लाभ का फायदा ले सकते हैं।
80जीजी के तहत फायदा
आमतौर पर एचआरए आपकी सैलरी का एक हिस्सा होता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप आयकर की धारा 80जीजी के तहत इसके लिए दावा (क्लेम) कर सकते हैं। इसके तहत अधिकतम 60,000 की टैक्स छूट प्राप्त की जा सकती है।
80ई के तहत फायदा:
आप एजुकेशन लोन के जरिए भी टैक्स बचा सकते हैं। आयकर की धारा 80ई कर्ज के ब्याज में करदाता की काफी मदद करती है भले ही यह लोन उसने खुद,खुद के बच्चे या पत्नी के लिए ही क्यों न लिया हो। किसी वित्तीय वर्ष में ब्याज के रूप में भुगतान की गई राशि बिना किसी सीमा के कटौती योग्य होती है
80ईई के तहत फायदा
इसका फायदा होम लोन के ब्याज भुगतान पर किया जाता है। इस कटौती का फायदा किसी एक करदाता की ओर से आवासीय परिसंपत्ति पर लिए गए लोन के ब्याज भुगतान की राशि पर लिया जाता है। आयकर की इस धारा के अंतर्गत की जाने वाली कुल कटौती की सीमा 50,000 रुपए सालाना है।
2019 में कर रहे हैं टैक्स बचाने की प्लानिंग, तो आपको आयकर की ये धाराएं मालूम होनी चाहिए
Reviewed by ADMIN
on
Thursday, January 10, 2019
Rating:
No comments: