मांगें मनवाने के लिए पोस्टमैन और एमटीएस कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

मांगें मनवाने के लिए पोस्टमैन और एमटीएस कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाइज यूनियन आॅफ पोस्टमैन और एमटीएस कर्मचारियों ने 25 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार...

ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाइज यूनियन आॅफ पोस्टमैन और एमटीएस कर्मचारियों ने 25 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को चेतक मुख्य डाकघर पर धरना-प्रदर्शन किया। 
मांगें मनवाने के लिए पोस्टमैन और एमटीएस कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


सचिव मोहनलाल मेघवाल ने बताया कि मांगों में पोस्टमैन और एमटीएस के पद भरना, बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए 25000 अतिरिक्त पोस्टमैन की भर्ती निकालना, पोस्टमैन का सर्दी भत्ता 10 हजार करना, कम्प्यूटर टेस्ट बंद करना, पोस्टमैन और एमटीएस के निरीक्षक डाकघर की भर्ती करना, पोस्टमैन की पे ग्रेड 2400 करना, विभाग के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड लगवाना, विभागीय कॉलोनी की समय से मरम्मत करना आदि शामिल है। पोस्टमैन और एमटीएस कर्मचारी का अगला धरना 2 जनवरी को मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ऑफिस, जयपुर पर होगा, जबकि 6 फरवरी को डाक भवन, दिल्ली के सामने प्रदर्शन होगा। यहां धरना-प्रदर्शन में नारायण सालवी, विनय जोशी, राजेश शर्मा, चन्द्रवीर सिंह अहाड़ा, केजी शाकद्वीपी, चैनसिंह राव आदि डाक कर्मचारी शामिल थे। 

मुख्य डाकघर पर प्रदर्शन करते पोस्टमैन और एमटीएस कर्मचारी। 
मांगें मनवाने के लिए पोस्टमैन और एमटीएस कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन मांगें मनवाने के लिए पोस्टमैन और एमटीएस कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन Reviewed by ADMIN on Friday, December 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.