इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोलना चाहते हैं सेविंग अकाउंट तो पहले जान लें ये 10 बातें

इंडिया पोस्ट के पेमेंट बैंक ने सितंबर 2018 से ही देशभर में संचालन शुरू कर दिया है। यह तीन तरह के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। रेगुलर, डिजिटल और बेसिक। ये जानकारी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) के अंतर्गत आने वाला एक विशेष किस्म का बैंक है। यह 100 फीसद सरकारी होगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोलना चाहते हैं सेविंग अकाउंट तो पहले जान लें ये 10 बातें


रेगुलर सेविंग अकाउंट: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का रेगुलर सेविंग अकाउंट (नियमित बचत खाता) बैंक के एक्सेस पॉइंट्स पर खोला जा सकता है। आईपीपीबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि लोग इस खाते का इस्तेमाल धन सुरक्षित रखने, नकद निकालने, पैसे जमा करने और कई अन्य लाभों के अलावा आसान प्रेषण (रेमिटेंस) करने के लिए कर सकते हैं। इस खाते में जमा पैसों पर आपको ब्याज भी मिलेगा और इस खाते से अनगिनत बार निकासी की अनुमति है। इस सेविंग अकाउंट पर सालाना आधार पर 4 फीसद का ब्याज मिलेगा।
बेसिक सेविंग अकाउंट: आईपीपीबी का बेसिक सेविंग अकाउंट में रेगुलर सेविंग अकाउंट के सभी फीचर एवं लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि इसमें महीने में सिर्फ 4 बार ही पैसों की निकासी की अनुमति होगी। बेसिक सेविंग अकाउंट का मकसद न्यूनतम शुल्क के साथ प्राथमिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाना है। इस खाते में जमा पैसों पर भी 4 फीसद की सालाना दर से ब्याज दिया जाएगा।
डिजिटल सेविंग अकाउंट: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के इस बैंक खाते का काफी महत्व है। ऐसे लोग जो टेक सेवी हैं और तकनीक के इस्तेमाल को लेकर काफी सहज हैं आईपीपीबी ने उनके लिए डिजिटल सेविंग अकाउंट का विकल्प रखा है, इसका इस्तेमाल आप आईपीपीबी की मोबाइल एप के जरिए आसानी से कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर इस एप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर है और उसके पास पैन कार्ड एवं आधार कार्ड है वो इस खाते को खोल सकता है। इस खाते को आप घर बैठे आराम से खोल सकते हैं। इस खाते में जमा रकम पर भी सालाना आधार पर 4 फीसद का ब्याज दिया जाएगा।
ब्याज दर: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने सभी प्रकार के सेविंग अकाउंट पर 4 फीसद की दर से ब्याज देता है। यह जानकारी इसके पोर्टल पर उपलब्ध है। ब्याज का आंकलन तिमाही आधार पर किया जाता है।
कैसे खोलें अकाउंट?
रेगुलर और बेसिक सेविंग अकाउंट को आप आईपीपीबी के एसेस प्वाइंट पर पहुंचकर खुलव सकते हैं। वहीं डिजिटल सेविंग अकाउंट को आप बैंक की मोबाइल एप के माध्यम से खोल सकते हैं। आईपीपीबी की मोबाइल एप फिलहाल एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
नकद निकासी की सीमा: रेगलुर और डिजिटल सेविंग अकाउंट में आईपीपीबी ग्राहकों को यह सुविधा देता है कि वो जितनी बार चाहें महीने में अपने खाते से निकासी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देना होगा जैसा कि बेसिक सेविंग अकाउंट में होता है। बेसिक सेविंग अकाउंट में महीने में सिर्फ 4 बार ही मुफ्त निकासी की सुविधा मिलती है।
बैलेंस रखने की जरूरत: अन्य फीचर्स की ही तरह आपीपीबी के तीनों सेविंग अकाउंट्स में (रेगुलर सेविंग अकाउंट, बेसिक सेविंग अकाउंट और डिजिटल सेविंग अकाउंट) को जीरो बैलेंस से साथ खुलवाया और ऑपरेट किया जा सकता है। यह जानकारी भी आईपीपीबी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अधिकतम बैलेंस की सीमा: आईपीपीबी अपने तीनों सेविंग अकाउंट में अधिकतम एक लाख रुपये के बैलेंस (एंड ऑफ द डे) की अनुमति देता है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (पोसा) से लिंक कराने की सुविधा: इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा देता है कि वो अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को रेगुलर एवं सेविंग अकाउंट से लिंक करा सकें। हालांकि इस तरह का विकल्प डिजिटल सेविंग अकाउंट के साथ नहीं मिलता है। यह जानकारी भी आईपीपीबी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
मुफ्त में तिमाही स्टेटमेंट: आईपीपीबी कुछ शर्तों के अंतर्गत ग्राहकों को प्रति तिमाही एक स्टेटमेंट मुफ्त में प्राप्त करने की अनुमति देता है। इसके लिए यह जरूरी है कि ग्राहक ने उस तिमाही में कम से कम एक ट्रांजेक्शन किया हो।
पेड स्टेटमेंट: अगर आप कोई अतिरिक्त स्टेटमेंट पाना चाहते हैं तो इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक इसके लिए 50 रुपये की फीस लेता है। यह जानकारी आईपीपीबी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
मनी ट्रांस्फर: आईपीपीबी अपने तीनों ही सेविंग अकाउंट पर इंस्टेंट वायर ट्रांसफर सर्विस (आईएमपीएस) की सुविधा मिलती है।
फ्री सर्विस: रेगुलर, सेविंग और बेसिक तीनों सेविंग अकाउंट में तमाम तरह की फ्री सुविधाएं मिलती हैं। इसमें एसएमएस अलर्ट, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन और बिल पेमेंट शामिल है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोलना चाहते हैं सेविंग अकाउंट तो पहले जान लें ये 10 बातें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोलना चाहते हैं सेविंग अकाउंट तो पहले जान लें ये 10 बातें Reviewed by ADMIN on Wednesday, November 21, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.