वाराणसी (कृष्ण बहादुर रावत) : तकनीक में काफी पीछे चल रहा डाक विभाग अब खुद को तेजी से अपडेट कर रहा है। यही वजह है कि डाक विभाग तेजी से नए नए सिस्टम को लेकर आ रहा है जिससे जनता को सुविधा मिलने के साथ ही डाक विभाग के कार्य में भी सहूलियत होगी। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में वाराणसी कैंट हेड पोस्ट आफिस बुधवार को डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से संचालित होने वाला पहला डाकखाना बन गया। इस सिस्टम के कारण लोगों को उबाई से भरी लंबी लाइन लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। क्या है डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम : वाराणसी कैंट हेड पोस्ट आफिस के मुख्य द्वार के निकट एक उपकरण लगाया पास गया है। इस पर डाकघर में दी जाने वाली सेवाओं का उल्लेख है। सेवा पर अंगुली रखते ही एक नंबर लिखा टोकन बाहर आ गए। दूसरी ओर कुछ दूरी पर डिस्पले बोर्ड लगा हुआ है, जहां पर टोकन नंबर दर्शाया जा रहा है। अपने टोकन नंबर के अनुसार काउंटर पर जाए और काम कराए। मुख्य हाल में जल्द ही गा्रहकों को बैठने की सुविधा मिलने लगेगी। सामानों का आर्डर जा चुका है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह ने वाराणसी कैंट मुख्य डाकघर में डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (डीक्यूएमएस) की शुरुआत की। इस मौके पर पीएमजी कानपुर विनोद कुमार वर्मा, पीएमजी आरके महाराज, राजीव उमरा, निदेशक, वाराणसी मौजूद थे। पीएमजी वाराणसी प्रणव कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। सहायक निदेशक प्रफु ल्ल वाणी व डाक अधीक्षक पश्चिम प्रभाकर त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
Posted By: Jagran
प्रदेश में पहला डायनमिक क्यू मैनेजमेंट सिस्टम का डाकखाना बनारस में
Reviewed by ADMIN
on
Wednesday, October 31, 2018
Rating:
No comments: