ग्रामीण डाक सेवक प्रमोशन की बाते करे उस से पहले आप कहना चाहता हु की ग्रामीण डाक सेवक डाक विभाग का एक कर्मचारी वर्ग है जिसे विभाग मे कही तरह से प्रमोशन दिया जाता है| डाक विभाग का ग्रामीण डाक सेवक अल्प वेतन भोगी कर्मचारीयो के अपना जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिये दो तरह से प्रमोशन देता है पहला समय के साथ नौकरी मे अनुभव समय आधारित दूसरा परीक्षा के माध्यम से होता है|
ग्रामीण डाक सेवक प्रमोशन अनुभव समय आधारित
ग्रामीण डाक सेवक प्रमोशन अनुभव और समय आधारित का मतलब आप अपने नौकरी मे विभाग मे की गयी नौकरी के आधार पर एक निश्चित समय बाद हर विभाग अपने कर्मचारियो को प्रमोशन देता है जो निम्न है|
1 ग्रामीण डाक सेवक से पोस्टमैन या मैलगार्ड
ग्रामीण डाक सेवक को एक निश्चित समय बाद उस को पोस्टमैन पद पर प्रमोशन देता है जिस का मुख्य कार्य विभागगीय डाकघरों मे डाक बाटने का कार्य करता है और मैलगार्ड रेलवे मैल सेवा मे डाक के आदान प्रदान का कार्य होता है |
2 ग्रामीण डाक सेवक से एमटीएस
ग्रामीण डाक सेवक को एक निश्चित समय बाद उस को एमटीएस पद पर प्रमोशन देता है जिस का मुख्य कार्य विभागगीय डाकघरों मे चतुर्थ श्रेणीय और हल्के लिपिकीय का कार्य करता है |
ग्रामीण डाक सेवक प्रमोशन परीक्षा के माध्यम से
ग्रामीण डाक सेवक मे से प्रतिभों का आगे बढ़ाने के लिये डाक विभाग अपने GDS कर्मचारियो के लिये विभागीय परीक्षा के माध्यम से प्रमोशन देता है जो निम्न है |
1 ग्रामीण डाक सेवक से एमटीएस
डाक विभाग समय समय पर विभागीय परीक्षा का आयोजन करता है जिस मे सफल होकर ग्रामीण डाक सेवक से डाक विभाग एमटीएस पर प्रमोशन लिया जा सकता है |
नौकरी मे अनुभव - इस पद के लिए कोई सेवा काल जरूरत नहीं है |
आयु - 50 वर्ष तक ( SC/ST के लिए 5 वर्ष OBC के लिए 3 वर्ष आयु सीमा मे छूट )
क्षैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए कोई क्षैक्षणिक योग्यता जरूरत नहीं है|
2 ग्रामीण डाक सेवक से पोस्टमैन या मैलगार्ड
डाक विभाग समय समय पर विभागीय परीक्षा का आयोजन करता है जिस मे सफल होकर ग्रामीण डाक सेवक से डाक विभाग पर पोस्टमैन या मैलगार्ड प्रमोशन लिया जा सकता है |
नौकरी मे अनुभव - 5 वर्ष सेवाकाल
आयु - 50 वर्ष तक ( SC/ST के लिए 5 वर्ष OBC के लिए 3 वर्ष आयु सीमा मे छूट )
क्षैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए कोई क्षैक्षणिक योग्यता जरूरत नहीं है|
3 ग्रामीण डाक सेवक से डाक सहायक
डाक विभाग समय समय पर विभागीय परीक्षा का आयोजन करता है जिस मे सफल होकर ग्रामीण डाक सेवक से डाक विभाग पर डाक सहायक प्रमोशन लिया जा सकता है |
नौकरी मे अनुभव - 5 वर्ष सेवाकाल
आयु - 30 वर्ष तक ( SC/ST के लिए 5 वर्ष OBC के लिए 3 वर्ष आयु सीमा मे छूट )
क्षैक्षणिक योग्यता - 12 वी पास या उच्च माध्यमिक पास
डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक प्रमोशन क्या और कैसे इस बारे शायद आप को पता लग गया होगा यदि समझ नहीं आये तो कमेंट करे |
YOU READ MORE
डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक प्रमोशन क्या और कैसे Gramin Dak Sevak (GDS) Promotion,
Reviewed by ADMIN
on
Saturday, September 22, 2018
Rating:
No comments: