लोन, इंश्योरेंस और म्युचुअल फंड यूनिट्स देने के लिए थर्ड पार्टी कंपनियों से करार करेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
लोन, इंश्योरेंस और म्युचुअल फंड यूनिट्स देने के लिए थर्ड पार्टी कंपनियों से करार करेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
अब वो जमाने लद गए जब पोस्ट ऑफिस में सिर्फ रसीदी टिकट, रेवेन्यू स्टॉम्प, अंतर्देशी, स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर और रेकरिंग डिपॉजिट की ही सुविधा मिला करती थी। जी हां, अब ये (इंडिया पोस्ट) ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ की भी शक्ल ले चुका है जहां आपको लोन, इंश्योरेंस और म्युचुअल फंड की यूनिट्स भी खरीदने को मिलेंगी।
अब वो जमाने लद गए जब पोस्ट ऑफिस में सिर्फ रसीदी टिकट, रेवेन्यू स्टॉम्प, अंतर्देशी, स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर और रेकरिंग डिपॉजिट की ही सुविधा मिला करती थी। जी हां, अब ये (इंडिया पोस्ट) ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ की भी शक्ल ले चुका है जहां आपको लोन, इंश्योरेंस और म्युचुअल फंड की यूनिट्स भी खरीदने को मिलेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को देश भर में फैली 650 शाखाओं के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) लांच करेंगे। यह देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा। आइपीपीबी बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर ग्राहकों को कर्ज देने के अलावा म्युचुअल फंड तथा इंश्योरेंस पॉलिसियां बेचने का काम करेगा।
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि आइपीपीबी से देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों को इस वर्ष के अंत तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जोड़ दिया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में तकरीबन 1.30 डाकघरों के जरिये आइपीपीबी की सेवाएं पहुंचेंगी। अभी ग्रामीण इलाकों में केवल 49 हजार बैंक शाखाएं हैं। साथ ही पोस्टमैन डाक बांटने के अलावा बैंकर की भूमिका में भी नजर जाएंगे। फिलहाल रायपुर और रांची में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आइपीपीबी की शाखाएं काम कर रही हैं।
Source www. jagran. com
लोन, इंश्योरेंस और म्युचुअल फंड यूनिट्स देने के लिए थर्ड पार्टी कंपनियों से करार करेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
Reviewed by ADMIN
on
Thursday, August 09, 2018
Rating:
Reviewed by ADMIN
on
Thursday, August 09, 2018
Rating:

No comments: