कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस
संगम क्षेत्र में नाव पर भी डाक घर खोलने की विभाग ने कार्य योजना बनायी है. डाक विभाग इन डाक घरों के जरिए कुम्भ मेले में आने वाले करोड़ों पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधायें भी मुहैया करायेगा.
तीर्थराज प्रयाग में जनवरी 2019 में आयोजित होने जा रहे कुंभ को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. डाक विभाग ने जहां कुम्भ मेले के हर सेक्टर में डाकघर खोलने की योजना तैयार की है. संगम क्षेत्र में नाव पर भी डाक घर खोलने की विभाग ने कार्य योजना बनायी है. डाक विभाग इन डाक घरों के जरिए कुम्भ मेले में आने वाले करोड़ों पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधायें भी मुहैया करायेगा.
बता दें कि संगम की रेती पर लगने जा रहे कुम्भ को यूनीक इवेन्ट बनाने के लिए जहां केन्द्र और राज्य सरकार शिद्दत से जुटी हैं. इसी कड़ी में डाक विभाग ने कुम्भ मेले के सभी बीस सेक्टरों में डाक घर खोलने की योजना का खाका तैयार किया है. इसके तहत इन डाकघरों में कुम्भ मेले में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट बुक करने, रजिस्ट्री और अकाउंट खोलने की सुविधा दी जायेगी.
बता दें कि संगम की रेती पर लगने जा रहे कुम्भ को यूनीक इवेन्ट बनाने के लिए जहां केन्द्र और राज्य सरकार शिद्दत से जुटी हैं. इसी कड़ी में डाक विभाग ने कुम्भ मेले के सभी बीस सेक्टरों में डाक घर खोलने की योजना का खाका तैयार किया है. इसके तहत इन डाकघरों में कुम्भ मेले में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट बुक करने, रजिस्ट्री और अकाउंट खोलने की सुविधा दी जायेगी.
इसके साथ ही मेले में रहने वाले कल्पवासियों के लिए ई-मनी आर्डर की भी सुविधा पूर्ण रुप से कम्प्यूटरीकृत डाक घरों में मुहैया करायी जायेगी. इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए विदेशी मुद्रा विनिमय के भी काउंटर मेला क्षेत्र में भारतीय डाक विभाग की ओर से खोला जायेगा.
डाक विभाग के निदेशक सुनील कुमार राय ने बताया कि सबसे आकर्षक योजना संगम क्षेत्र में पानी के उपर तैरती नाव पर फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस खोले जाने की है. निदेशक सुनील कुमार राय के मुताबिक पूरे 50 दिन चलने वाले कुम्भ के दौरान संगम में नाव पर पोस्ट ऑफिस खोला जायेगा. जिसके जरिए भी ग्राहकों को डाक विभाग की सभी सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी. इसके साथ ही मेले में रहने वाले कल्पवासियों, साधु सन्तों के साथ ही अन्य के पते पर आने वाले पत्रों, रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट को तय समय में उन तक पहुंचाने की भी डाक विभाग समुचित व्यवस्था करेगा.
कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस
Reviewed by ADMIN
on
Tuesday, May 29, 2018
Rating:
No comments: