डाक विभाग के साथ करें इंटर्नशिप, मिलेंगे 10 हजार रुपए

डाक विभाग के साथ करें इंटर्नशिप, मिलेंगे 10 हजार रुपए



अगर आपने 12वीं, पास की है या आप ग्रेज्‍युएट या पोस्‍ट ग्रेज्‍युएट हैं और इस गर्मी की छुट्टियों में कुछ ऐसा काम करना चाहते हैं, जो आगे आपके करियर में भी काम आए और कुछ पैसा भी मिल जाए। तो भारतीय डाक विभाग द्वारा आप जैसे युवाओं को एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है। दरअसल, डाक विभाग ने युवाओं को इंटर्नशिप कराने का निर्णय लिया है, जिससे वे डाक विभाग के काम करने के तरीकों के बारे में जान सकेंगे। साथ ही, डाक विभाग द्वारा उन्‍हें 10 हजार रुपए भी दिए जाएंगे। 

डाक विभाग के साथ करें इंटर्नशिप, मिलेंगे 10 हजार रुपए


हालांकि डाक विभाग का साफ तौर पर कहना है कि इस इंटर्नशिप का मकसद युवाओं को नौकरी देना नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि डाक विभाग की यह इंटर्नशिप जॉब से लेकर बिजनेस तक आपके बहुत काम आएगी। आइए, जानते हैं कि डाक विभाग की यह इंटर्नशिप योजना क्‍या है और कैसे आप इस इंटर्नशिप का फायदा उठा सकते हैं। 

इस एरिया डोमिन में करें इंटर्नशिप 

डाक विभाग द्वारा अपने अलग-अलग फंक्‍शन एरिया में इंटर्नशिप कराई जा रही है। जैसे कि - 
इंश्‍योरेंस / ऐक्चवेरी 
डाक टिकट संग्रह 
फंड मैनेजमेंट / फाइनेंस 
रिटेल मैनेजमेंट 
ईकॉमर्स, कूरियर, एक्‍प्रेस एंड पार्सल (सीईपी) 
पार्सल, लॉजिस्टिक एंड सप्‍लाई चेन 
असेट मैनेजमेंट 
मार्केटिंग , पब्लिसिटी एवं ब्रांडिंग 
बैंकिंग एंड फाइनेंशियल इंक्‍ल्‍यूजन
एचआर मैनेजमेंट 
नेटवर्क एंड टैक्‍नोलॉजी एंड सॉफ्टवेयर सिक्‍योरिटी 
लीगल एंड लेज्सिलेटिव मैकेनिज्‍म 

कब तक करें अप्‍लाई 

अगर आप इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो 15 मई 2018 तक अप्‍लाई करना होगा। इंटर्नशिप 1 जून से शुरू होगी। अगर आप अप्‍लाई करना चाहते हैं तो इस लिंक को डाउनलोड करें और फॉर्म भर कर चीफ जनरल मैनेजर, बीडी एंड एम डायरेक्‍टरेट, डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्‍ली में जमा कराना होगा। यह लिंक है https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/News/Internship_Guideline2018.pdf

कितना मिलेगा मानदेय 

यह इंटर्नशिप एक माह की है और एक माह के लिए आपको डाक विभाग की ओर से 10 हजार रुपए मिलेंगे।
डाक विभाग के साथ करें इंटर्नशिप, मिलेंगे 10 हजार रुपए डाक विभाग के साथ करें इंटर्नशिप, मिलेंगे 10 हजार रुपए Reviewed by ADMIN on Wednesday, May 02, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.