India Post launch click and book-Service भारतीय डाक लाया ‘क्लिक एंड बुक’ सेवा, आपके घर से चिट्ठियां ले जाएगा डाकिया
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कर्नाटक के विमोगा में भारतीय डाक की क्लिक एंड बुक प्रणाली का भी शुभारंभ किया। India Post launch click and book-Service
भारतीय डाक विभाग अब पार्सल,स्पीड पोस्ट एवं जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन बुकिंग करके ग्राहक के घर से उठाने और सबसे कम समय में इसके मुकाम तक पहुंचाने को सेवा शुरू करने जा रहा है। डिजीटल इंडिया अभियान से जुड़कर भारतीय डाक अब उन्हीं देशी-विदेशी कूरियर कंपनियों को मात देने जा रही है जिन्होंने ग्लैमरस मार्केटिंग बाजार में उसे हाशिये पर धकेल दिया था।
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को कर्नाटक के शिवमोगा में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएन) के पहने 4G की मोबाइल टावर का लोकार्पणकरने के मौके पर भारतीय डाक की क्लिक एंड बुक India Post launch click and book Service प्रणाली का भी शुभारंभ किया। इस के पर भी सिन्हा नेकहा कि बीएसएनएल पिछलेने तीन साल में 1600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाएं आरंभ की हैं। भारत नेट परियोजना के माध्यम से राज्य की सभी छह हजार ग्राम पंचायतों को परियोजना के प्रथम चरण में ही ऑप्टिकलफाइबर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 1921 श्री जी बीटीएस लगाए गए हैं। साथ ही सभीतीन हजार एक्सेस प्वाइंट पर वाई फाई सेवा शुरू की गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बीएसएनएम के अच्छे सिग्नल उन्नयन अभियान के तहत राज्य में करीब 534 फोर-जी टावर लगाए जा रहे हैं। साथ ही 3-जी टॉवरों का। पूरा किया जा रहा है। इस काम को छह माह के भीतर ही पूरा किया जाएगा।
क्या है डाक विभाग की ‘क्लिक एंड बुक’ सेवा, What is click and book-Service
इस प्रणाली में कोई भी व्यक्ति अपने कंप्यूटर, मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप से इंडियापोस्ट की वेबसाइट पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत कि बुक करेगा और इसमें डाक या पार्सल को घर से लाभ उठाने के विकल्प पर टिक करके अपना नाम पता और डाक उठाने का समय अंकित करेगा। इसके साथ ही वह पोर्टल पर ही भुगतान कर देगा। इसके साथ ही एक बार कोड को भी तैयार हो जाए। बुकिंग होने पर व्यक्ति के मोबाइल पर एक एसएमएस SMS आयेगा और साथ ही अपने निकटतम डाकघर में सूचना पहुंध जाएगी। डाकघर में इस प्रणाली को देखने वाला कर्मचारी इस की सूचना डाकिये को उस के मोबाइल एप पर देगा
बैंगलुरु में के बाद देशभर में लागु होगी सेवा
सूत्रों के अनुसार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के दक्षिणी हिस्से के चुनिंदा डाकघरों में इस योजना को प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जा रहा है। यहां इस योजना की सफलता के बाद देशभर में इसे लागू किया जाएगा। यू में दावा किया कि विभाग के जैसी आधुनिक डिजीटल प्रणाली किसी भी करियर सेवा के पास नहीं है।
आपके समय के अनुसार घर पहुंचेगा डाकिया
गत वर्ष जून में शुरू हुई पोस्टमैन मोबाइल एप्लीकेशन में घर से एक लेने का नया फीचर जोड़ा गया है। देश में करीब 16 हजार डाकिये मोबाइल एप का उपयोग कर रहे है डाकिया मोबाइल एप में दर्ज समय के अनुसार ग्राहक के घर या कार्यालय से डाक प्राप्त करेगा और डाकघर में काउंटर पर जमा कराएगा। काउंटर पर कर्मचारी उस डाक के रिसीव करेगा और उसके साथ ही ग्राहक को भी एसएमएस एवं ईमेल पर संदेश जाएगा जिसमें डाक पहुंचने का संभावित समय भी होगा और सूत्रों ने बताया कि भारतीय डाकघरों में कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआई) प्रणाली लागू की जा रही है जिससे सारा डाक परिचालन ऑनलाइन एवं डिजीटल प्लेटफॉर्म पर आ जाएगा। इस योजना को भारतीय डाक की क्लिक एंड बुक India Post launch click and book-Service प्रणाली कहा जा रहा है |
YOU READ MORE
Source patrika com
India Post launch click and book-Service भारतीय डाक लाया ‘क्लिक एंड बुक’ सेवा, आपके घर से चिट्ठियां ले जाएगा डाकिया
Reviewed by ADMIN
on
Saturday, March 24, 2018
Rating:
No comments: