ग्रामीण डाक नेटवर्क को वितरण और लॉजिस्टिक केन्द्र बनाने के लिए नया स्वरूप और मजबूती दी जानी चाहिएः उपराष्ट्रपति

ग्रामीण डाक नेटवर्क को वितरण और लॉजिस्टिक केन्द्र बनाने के लिए नया स्वरूप और मजबूती दी जानी चाहिएः उपराष्ट्रपति

डाकघर वित्तीय समावेशन की चुनौती को पूरा कर सकते हैं

उपराष्ट्रपति ने भारतीय डाक सेवा के प्रोबेशनरों के साथ संवाद किया


ग्रामीण डाक नेटवर्क को वितरण और लॉजिस्टिक केन्द्र बनाने के लिए नया स्वरूप और मजबूती दी जानी चाहिएः उपराष्ट्रपति


उपराष्ट्रपति श्री एम. वकैया नायडू ने भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों से अपील की है कि वे ग्रामीण डाक नेटवर्क को वितरण और लॉजिस्टिक केन्द्र बनाने के लिए नेटवर्क को नया स्वरूप दें और मजबूत बनायें। उपराष्ट्रपति आज यहां भारतीय डाक सेवा की रफी अहमद किदवई डाक अकादेमी के प्रोबेशनरों से बातचीत कर रहे थे।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वे भारत के सबसे पुराने और व्यापक नेटवर्क का हिस्सा है। व्यापक नेटवर्क के साथ डाकघर वित्तीय समावेशन की चुनौतियों को पूरा कर सकते हैं, विशेषकर डाक बचत योजना और बीमा योजना उपलब्ध कराकर समाज के कमजोर वर्गों के बीच। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की जिंदगी में परिवर्तन लाकर इस परिवर्तन का वाहक बने। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाकघर आईसीटी केन्द्र और खुदरा केन्द्र बन सकते हैं। इससे ग्रामीण आबादी को काफी लाभ होगा।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि डाकघर ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को संचार सेवाएं प्रदान करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि डाकघर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क के रूप में काम करते हैं। डाकसेवक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाला पहला व्यक्ति होता है और यह बेहतरीन सेवा है जो दूरदराज के अंतिम व्यक्ति को मदद पहुंचाती है। उपराष्ट्रपति ने अधिकारियों को भारतीय आबादी को विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए नए विचारों के साथ नवाचारी बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डाक टिकट की ऑनलाइन बिक्री, गंगा जल वितरण, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र तथा आधार नामांकन तथा नवीकरण केन्द्रों ने लोगों की सुविधाओँ को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी हमेशा नये क्षेत्रों की पहचान करते रहे जहां डाकघर गुणवत्ता सेवा में बदलाव ला सकते हैं।

Re-design and strengthen the rural postal network to make it a distribution and logistics hub: Vice President

Post Offices can execute the challenge of Financial Inclusion;

Interacts with Probationers of Indian Postal Service 


The Vice President of India, Shri M. Venkaiah Naidu has appealed the officers of Indian Postal Service to re-design and strengthen the rural postal network to make it a distribution and logistics hub. He was interacting with the Probationers of Indian Postal Service of Rafi Ahmed Kidwai National Postal Academy, here today.

The Vice President said that feel proud to be part of India's oldest and widest service network and the post offices with their widest network of branches can execute the challenge of Financial Inclusion, especially among the weaker sections of the society by providing Postal savings schemes and insurance schemes. He called on the officers to be agents of change by transforming lives of people living in rural areas. The rural Post office can become an ICT centre and Retail Centre, thus bringing enormous benefits to the rural populace, he added.

The Vice President said that post offices play crucial role in providing communication services to people living in rural areas. He further said that they act as a linkage between rural and urban areas. Postman is the first man to reach the last man and it is the finest service that helps the last man in remote areas, he added.

The Vice President advised the officers to be innovative in their ideas to provide world class services to Indian population.  He further said that services like online selling of Postage Stamps, distribution of Ganga Jal, Post Office Passport Seva Kendra and Aadhar Enrolment and Updation Centres ensured convenience to the people. Always keep on identifying new areas where the post office can make the difference in quality of service, he added.

SOURCE PIB INDIA
ग्रामीण डाक नेटवर्क को वितरण और लॉजिस्टिक केन्द्र बनाने के लिए नया स्वरूप और मजबूती दी जानी चाहिएः उपराष्ट्रपति ग्रामीण डाक नेटवर्क को वितरण और लॉजिस्टिक केन्द्र बनाने के लिए नया स्वरूप और मजबूती दी जानी चाहिएः उपराष्ट्रपति Reviewed by ADMIN on Tuesday, March 13, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.