आमजन एक समय में एक जगह से डाक कार्यालय और बैंकिंग काम कर लेंगे, उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। डाक विभाग की लिंक फेल होने या तकनीकी समस्या की स्थिति में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए स्टाफ काम निपटा लेंगे।
अच्छी खबर अब राष्ट्रीयकृत बैंक की तर्ज पर डाकघर में भी होगा काम, लोगों को अलग-अलग चक्कर काटने से लगेगी निजात आरटीजीएस, लोन सुविधा भी सामान्य व्यक्ति एवं व्यापारी इस बैंक में सामाजिक सुरक्षा के तहत आने वाली पेंशन आदि स्कीमों के लिए भी खाते खुलवा सकेंगे। एनएफटी, आरटीजीएस, मल्टी चेक बुक, ड्राफ्ट से लेकर लोन सुविधा भी यहीं से उपलब्ध हो जाएगी। डाकघर के बचत खाताधारकों को एटीएम कार्ड इश्यू हो चुके हैं। कार्यालय प्रांगण में ही एटीएम स्थापित हुए भी सालभर से ज्यादा समय हो गया है।
यह रहेगी स्टाफ की स्थिति प्रारंभिक दौर में इस बैंक के लिए जो स्टाफ सेटअप स्वीकृत हुआ है, उसमें एक मैनेजर, एक एरिया मैनेजर, एक असिस्टेंट/ऑपरेशनल मैनेजर, काउंटर संचालित करने के लिए दो बाबू की जगह तय है। आगामी समय में डिमांड के हिसाब से स्टाफ बढ़ोतरी हो सकती है। बैंक की ट्रस्ट व डायरेक्टर अलग रहेंगे। डाक कार्यालय के एक पोर्च में बैंक बनाई जा रही है। फर्नीचर भी काफी कुछ वरिष्ठ कार्यालय से आ चुका है।
राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह होगा काम मुख्य डाक कार्यालय प्रबंधन के मुताबिक सरकार के पोस्टल डिपार्टमेंट के अधीन खुलने वाली यह पहली इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रहेगी। जिस तरह लोगों ने डाक घर में खाते खुलवा रहे हैं, उसी तर्ज पर इस बैंक में आम व्यक्ति बचत खाता खुलवा सकेगा। व्यापारियों के लिए यहां करंट अकाउंट भी खुलेगा। इस बैंक से अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह लेन-देन किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े
१ किसान विकास पत्र
२ डाकघर बचत खाता
३ डाक जीवन बीमा
४ राष्ट्रीय बचत पत्र योजना
SOURCE - bhaskar.com
डाकघर से भी कर सकेंगे आरटीजीएस, लोन भी मिलेगा
Reviewed by ADMIN
on
Tuesday, March 13, 2018
Rating:
No comments: