ये 5 पोस्ट ऑफ‍िस स्कीम्स बचाएंगी आपका टैक्स, ऐसे चुनें

इनकम टैक्स रिटर्न भरने का वक्त आ गया है. 31 मार्च से पहले आपको अपना आयकर भरना जरूरी है. ऐसे में अगर आप टैक्स बचाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप पोस्ट ऑफ‍िस स्कीम्स भी ले सकते हैं

पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम हैं, जिनके बूते आपको टैक्स बचत करने का मौका मिलता है. आगे हम आपको ऐसी ही 5 स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं. 



ये 5 पोस्ट ऑफ‍िस स्कीम्स बचाएंगी आपका टैक्स, ऐसे चुनें


PPF:

अगर आप टैक्स बचाने क‍ि लिए निवेश करना चाहते हैं, तो आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( PPF) में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में आप महज 100 रुपये में अपना खाता खुलवा सकते हैं इसके तहत आपको तिहरा टैक्स बेनेफिट मिलता है. इसका मतलब है कि इसमें आप जो पैसे जमा करते हैं, उस पर टैक्स छूट मिलती है. इसके अलावा आपको इस पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पर भी टैक्स छूट मिलती है. यह छूट सेक्शन 80सी के तहत मिलती है!


सुकन्या समृद्ध‍ि योजना

आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्ध‍ि योजना के तहत खाता खोलकर भी टैक्स बचत कर सकते हैं. आप 10 साल व उससे छोटी अपनी बेटी के लिए यह खाता खोल सकते हैं.सुकन्या समृद्ध‍ि योजना में जो भी पैसे आप डिपोजिट करते हैं, उन पर आपको टैक्स छूट मिलती है. इसके अलावा मैच्योरिटी अमाउंट पर भी टैक्स बेनेफिट मिलता है. पोस्ट ऑफ‍िस के अलावा कई बैंकों में भी आप इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं!


टाइम डिपोजिट अकाउंट

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट अकाउंट (TD) की शुरुआत आप महज 200 रुपये के निवेश से कर सकते हैं. इस अकाउंट को आप एक, दो, तीन और 5 साल के लिए खोल सकते हैं मिलता है टैक्स बेनेफिट: यह स्कीम आपको टैक्स बेनेफिट भी देती है. हालांकि यह फायदा उन्हीं लोगों को मिलता है, जो 5 साल के लिए टाइम डिपोजिट खोलते हैं. इससे कम समय के लिए डिपोजिट खोलने वालों को यह बेनेफिट नहीं मिलता है!

NSC 

आप अगर नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश करना चाहते हैं, तो यह आपको न सिर्फ रिटायरमेंट के बाद अच्छी पेंशन हासिल करने का मौका देता है, बल्क‍ि इसमें जमा की जाने वाली रकम इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट की हकदार भी  है

SCSS 

आपकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है, तो यह खाता आपके लिए है. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) अकाउंट वे लोग भी खोल सकते हैं जो 55 साल के हैं, लेकिन रिटायर हो चुके हैं.इस खाते पर भी आपको सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है. इस ड‍िपोजिट का मैच्योरिटी पीरिएड 5 साल का है. फिलहाल इस पर आपको 8.4 फीसदी ब्याज मिलता है!




YOU READ MORE





SOURCE आज तक
ये 5 पोस्ट ऑफ‍िस स्कीम्स बचाएंगी आपका टैक्स, ऐसे चुनें ये 5 पोस्ट ऑफ‍िस स्कीम्स बचाएंगी आपका टैक्स, ऐसे चुनें Reviewed by ADMIN on Wednesday, March 07, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.