Revision of interest rates for Small Saving Schemes

सरकार ने दिया झटका, छोटी बचत योजनाओं पर घटाई ब्याज दर, सुकन्या योजना पर भी कटौती 


केंद्र सरकार ने बुधवार को नए साल से एनएससी और पीपीएफ समेत छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में कमी का एलान किया है। ब्याज दरों में 0.2 फीसदी की कटौती का फैसला जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान लागू होगा। यह कदम बैंकों को कम जमा दरों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है। 


वित्त मंत्रालय से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिकों की पांच वर्षीय बचत योजनाओं पर ब्याज दर 8.3 फीसदी ही रहेगी। इनकी योजनाओं पर त्रैमासिक ब्याज दिया जाता है। 

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), सुकन्या समृद्धि खाता, किसान विकास पत्र (केवीपी) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) जैसी योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कमी की गई है। हालांकि बैंक खातों के सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी वार्षिक दर बनी रहेगी। पिछले साल अप्रैल से सभी छोटी बचत योजनाओं पर त्रैमासिक आधार पर बदलाव हो रहा है। 

अधिसूचना के अनुसार, पीपीएफ और एनएससी पर 7.6, केवीपी पर 7.3 फीसदी ब्याज मिलेगा। सुकन्या समृद्धि खाते पर अब ब्याज दर 8.3 फीसदी से घटकर 8.1 फीसदी रह जाएगी। एक से पांच साल तक के टर्म डिपोजिट पर ब्याज दर 6.6 से 7.4 फीसदी और पांच वर्षीय रिकरिंग डिपोजिट पर 6.9 फीसदी ब्याज दर रहेगी। इनमें ब्याज का भुगतान त्रैमासिक होता है।
किस स्कीम पर अब कितना इंटरेस्ट?
PPF और NSC
 : 7.6%
किसान विकास पत्र: 7.3%, 11 महीने में मैच्योरिटी
सुकन्या समृद्धि अकाउंट : अब 8.1%, पहले यह 8.3% सालाना था
एक से पांच साल के टर्म डिपॉजिट : 6.6% से 7.4%
पांच साल के रिकरिंग डिपॉजिट : 6.9%
Small Saving Interest Rate,

Revision of interest rates for Small Saving Schemes Revision of interest rates for Small Saving Schemes Reviewed by ADMIN on Wednesday, December 27, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.