sukanya samriddhi yojana hindi
सुकन्या समृद्धि योजना का दूसरा दावा
सुकन्या समृद्धि योजना का तीसरा दावा
सुकन्या समृद्धि योजना का चौथा दावा
सुकन्या समृद्धि योजना का पांचवा दावा
आप यदि 1 लाख 55 हजार जमा करते है तो आप को 78 लाख मिलेंगे यह आप you tube पर देख सकते है मगर यह दावा भी झूठा है क्योंकि सुकन्या खाते में एक वित्त वर्ष में 1 लाख 50 हजार से ज्यादा जमा ही नहीं होता तो आप 1 लाख 55 हजार जमा कैसे करे ये मेरी समझ से परे है आप के जमा पर सिर्फ ब्याज मिलाता बाकि सब झूठा है |
यह पढ़े
अफवाहों की एक सच्चाई सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना sukanya samriddhi yojana hindi का जब से देश में सोशल मिडिया का उपयोग बढ़ा है तब साथ साथ अफवाह भी बढ़ी और जानकारियों को गलत दिशा में में प्रस्तुत किया जाने लगा है, क्या सही है और क्या गलत है हम समझ ही नहीं पाते है| तो आज में सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बता रहा हु | तो कुछ ऐसी ही गलत दावे सोशल मिडिया किया जा रहा है तो आये देखे कौन से दावे है, जो सुकन्या समुधि योजना बारे में किया जाता है|
सुकन्या समृद्धि योजना का पहला दावा
आप यदि सुकन्या समृद्धि योजना में हर माह 1000 रुपये भरते है तो आप को 6 लाख से ज्यादा रुपये मिलेगे तो यह दावा पूर्णतय झूठा है | सुकन्या समुधि योजना में आप रुपये मिलाना आप के रुपये जमा करने पर निर्भर करता है और इस जमा पर आप को ब्याज मिलाता है| जो हर तीन माह में बदलता रहता है यह कही नहीं लिखा है आप को 6 लाख ही मिलेगा ऐसा दावा न कोई पोस्ट ऑफिस या बैंक करता है तो इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है|
सुकन्या समृद्धि योजना का दूसरा दावा
सुकन्या समृद्धि योजना में आप को 14 वर्ष तक रुपये जमा करना है यह दावा भी आधा सच और आधा झूठ कहे तो कोई दोराय नहीं होगा क्योंकि जब यह योजना शुरू की तब सुकन्या समुधि योजना 14 वर्ष ही जमा करना था मगर बाद में सरकार ने दिनांक 28 मार्च 2016 गजट नंबर 181 अनुसार इस को 15 वर्ष कर दिया गया है और जो अब सुकन्या खाते खुल रहे उस सब को 15 साल रुपये जमा करना है इस लिये यह कहां था की आधा सच और आधा झूठ है|
सुकन्या समृद्धि योजना का तीसरा दावा
सुकन्या समृधि योजना में 1000 रूपये ही भरना है मगर ऐसा बिल्कुल गलत है आप चाहे तो इस खाते में आप न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 150000 रुपये जमा कर सकते है अर्थात आप सुकन्या समुधि योजना में 100 के गुणक में 100 रुपये लेकर एक लाख पचास हजार रुपये तक डाकघर या बैंक में जमा कर सकते है|
सुकन्या समृद्धि योजना का चौथा दावा
सुकन्या समृधि योजना में हर माह रुपये जमा करना है और देखा गया है सुकन्या समृधि खाते को लोगो ने आवर्ती जमा की तरह हर माह जमा करवाते है यह दावा भी झूठा है| आप सुकन्या समृधि योजना में एक वित्त वर्ष में एक बार रुपये जमा करना जरुरी है और आप एक से ज्यादा कही बार भी जमा किया जा सकता है< हां आप चाहे तो हर माह भी जमा कर सकते है|
सुकन्या समृद्धि योजना का पांचवा दावा
आप यदि 1 लाख 55 हजार जमा करते है तो आप को 78 लाख मिलेंगे यह आप you tube पर देख सकते है मगर यह दावा भी झूठा है क्योंकि सुकन्या खाते में एक वित्त वर्ष में 1 लाख 50 हजार से ज्यादा जमा ही नहीं होता तो आप 1 लाख 55 हजार जमा कैसे करे ये मेरी समझ से परे है आप के जमा पर सिर्फ ब्याज मिलाता बाकि सब झूठा है |
यह पढ़े
sukanya samriddhi yojana in hindi अफवाहों की एक सच्चाई सुकन्या समृद्धि योजना
Reviewed by ADMIN
on
Saturday, November 11, 2017
Rating:
No comments: