प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रामायण पर डाक टिकट जारी कर हमारी
सभ्यता और संस्कृति को बढावा देने की दिशा ने एक कारगर कदम है डाक टिकट उस देश के
केवल डाक टिकट ही नहीं बल्कि यह टिकट उस देश की सभ्यता और संस्कृति की एक अनसुनी
कहानी कहता है बस आप गौर से सुनों तो सही | हमारे यह डाक टिकट
सदियों तक हमारी कहानियाँ कहते रहेगे |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रामायण के कुछ महत्वपूर्ण पलों पर
स्मारक 65 रुपये के 11 स्मारक डाक टिकटों का सेट तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी में नवरात्री
की पावन पल 22 सितम्बर 2017 को जारी किया | जिस तरह विभाग ने पुरी ही रामायण को
डाक टिकटों पर उखेरने का जो कार्य किया है वह अनमोल है | इस टिकटों के अनावरण के
मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्मंत्री
आदित्यनाथ, भाजपा सांसद चंदैली एवं डाक विभाग सचिव ए एन नंदा मौजूद थे | इन डाक
टिकटों में राम वनवास, सीता का स्वयंवर, हनुमान-सीता संवाद, संजीवनी ले जाते
हनुमान, राम के गद्दी पर बैटने, रावण वध, भारत मिलाप, सेतु निर्माण, जटायु संवाद,
सबरी संवाद, केवट संवाद के कही आकर्षक द्रक्ष्य देखे जा सकते है | इस टिकट पर
रामायण के वृतांत को जिस तरह संजोया और उखेरा गया है, वह बहुत ही रमणीय और मनमोहक
है|
इस डाक टिकट को भारत भर में फैले डाकघरों से खरीदा जा सकता है और आप
भी अपनी यादों के तौर पर संजोकर रख सकते है | इस डाक टिकट को केवल भारत में ही नहीं दुनिया भर
में फैले भारतीय दूतावासों में माध्यम से विदेशों के बहुत से देशों में जारी किया
है जिस से भारत की पुरातन एवं सनातन संस्कृति की विरासत के गौरव को विश्व के जन
मानस तक ले जाने के सरकार के इस प्रयास कि सहराना करता हु|
Postal stamp on Ramayana || रामायण पर डाक टिकट
Reviewed by ADMIN
on
Monday, October 02, 2017
Rating:
No comments: