वृद्धावस्था के लिए एक वरदान - अटल पेंशन योजना ATAL PENSION PLAN

                          अटल पेंशन योजना

वृद्धावस्था के लिए एक वरदान - अटल पेंशन योजना ATAL PENSION PLAN



                                       आज भी दुनिया में भारत एक अनूठा राष्ट्र हैं जहां आम आदमी अपनी वृदावस्था को लेकर ज्यादा चिंतित नजर नहीं आता है इसी दिशा में काम करते हुए , भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में समस्त भारतीयों विशेष रूप से गरीब और शोषित वर्गों के लिए पेंशन एवं बीमा की सार्वभौमिक उपलब्धता, सामाजिक सुरक्षा तय करने के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की !
        इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम आदमी को पेंशन के दायरे में लाना एवं आम आदमी को छोटी बचतों को प्रोत्साहन देकर देश की तरक्की में सहायक बनाना, इस योजना से न केवल सामाजिक सुरक्षा तय की गयी वरन वित्तीय सामवेशन को एक नई दिशा देने का काम मोदी सरकार ने किया !  
          वित्तमंत्री अरुण जेटली ने फरवरी 2015 के बजट भाषण में कहा था- दुखद है कि जब हमारी युवा पीढ़ी बूढ़ी होगी उसके पास भी कोई पेंशन नहीं होगी। प्रधानमंत्री जन धन योजना की सफलता से प्रोत्साहित होकर, मैं सभी भारतीयों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के सृजन का प्रस्ताव करता हूं। इससे सुनिश्चित होगा कि किसी भी भारतीय नागरिक को बीमारी, दुर्घटना या वृद्धावस्था में अभाव की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
 
 


क्या है अटल पेंशन योजना
       अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष तक उम्र का व्यक्ति 60 वर्ष तक पैसे जमा करावा कर 60 वर्ष बाद 1000 से 5000 तक आजीवन पेंशन प्राप्त की जा सकती है  

अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता
       अटल पेंशन योजना (एपीवाय) में 18 से 40 वर्ष आयु समूह के सभी भारतीयों नागरिक के लिए उपलब्ध है।
        इस योजना में कम 20 वर्ष का अंशदान देना आवश्यक है अर्थात कम से कम 20 वर्ष तक आप को इस योजना में पैसा भरना आवश्यक हैं
       इस योजना के लिए भारत के राष्टी्यकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस में आप का खाता होना आवश्यक हैं
       किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना का सदस्य न हो, इस योजना का लाभ उठा सकता है।
       स्वावलंबन योजना एनपीएस लाइटके सभी सदस्य खुद-ब-खुद अटल पेंशन योजना में शिफ्ट हो जाएंगे। यह योजना स्वावलंबन योजना की जगह ले लेगी, स्वावलंबन योजना धारकों को अटल पेंशन में पंजीयन करवाने की आवश्यकता नहीं हैं !


कहां कर सकते हैं अटल पेंशन के लिए पंजीयन
  
        १ भारत भर में किसी डाकघर या चयनित बैंकों में आवश्क दस्तावेज़ के साथ किया जा सकता है !

     क्या हैं अटल पेंशन योजना के नियम
          १ हर महीने उसके खाते में निर्धारित रुपए होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं  होने पर आप से निम्न मासिक जुर्माना वसूला जाएगा-
         100 रुपए तक के मासिक अंशदान पर 1 रुपया
         101 से 500 रुपए तक के मासिक अंशदान पर 2 रुपए
         501 से 1,000 रुपए तक के मासिक अंशदान पर 5 रुपए।
         1,001 से ज्यादा मासिक अंशदान पर 10 रुपए।
        २ इस योजना में नियमित रूप से  रुपये बैंक या डाकघर खाते होना चाहिए जिस ऑटो डेबिट से कटौती की जाती है मगर खाते रुपये नहीं होने पर निम्न करवाई की जाती हैं –
     6 महीने तक जमा नहीं किया तो खाताधारी का खाता सील कर लिया जाएगा।
     12 महीने तक जमा नहीं किया, तो खाताधारी का खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
     24 महीने तक जमा नहीं किया तो खाताधारी के खाते को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
उनके लिए जिनका कोई बैंक खाता नहीं हैः
             किसी भी व्यक्ति को सबसे पहले बैंक अकाउंट खोलना होगा। इसके लिए आधार कार्ड और केवायसी की जानकारी उपलब्ध कराना जरूरी है। उस व्यक्ति को साथ में एपीवाय का प्रपोजल फॉर्म भी जमा कराना होगा।

योजना से बाहर निकलनाः
              सामान्य परिस्थितियों में, अटल पेंशन योजना के लिए पंजीकृत एक खाताधारी अटल पेंशन योजना से 60 साल की उम्र तक बाहर नहीं निकल सकता। सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही खाता बंद किया जा सकता है, जैसे कि हितग्राही की मौत की स्थिति में।
आवेदन फॉर्म
          आवेदन फॉर्म को   http://www-jansuraksha-gov-in/FORMS&APY-asp  से डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म्स अलग-अलग भाषाओं में जैसे- अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, उड़ीया, मराठी, तेलुगू और तमिल भाषा में उपलब्ध है।

क्या होगा अटल पेंशन में आप अंशदान
अटल पेंशन में आप का अंशदान निम्न टेबल के अनुचार होगी -





Reteted post to you

पोस्ट आप को  कैसी लगी यह COMMENT BOX में जरुर बताये और  शेअर जरुर करे 
वृद्धावस्था के लिए एक वरदान - अटल पेंशन योजना ATAL PENSION PLAN वृद्धावस्था के लिए एक वरदान - अटल पेंशन योजना ATAL PENSION PLAN Reviewed by ADMIN on Monday, July 17, 2017 Rating: 5

2 comments:

  1. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले और मजदूर को जीवनभर की पेंशन प्रदान करने के लिए Atal pension yojana शुरू की गयी थी| वृद्धावस्था में अपने जीवन के बारे में चिंतित हैं तो atal pension yojana online form भरे| इस आर्टिकल में आपको atal pension yojana details में How to Apply अटल पेंशन योजना और atal pension yojana Form भी यह से डाउनलोड कर सकते हैं| Atal Pension Yojana Online In Hindi

    ReplyDelete
  2. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले और मजदूर को जीवनभर की पेंशन प्रदान करने के लिए Atal pension yojana शुरू की गयी थी| वृद्धावस्था में अपने जीवन के बारे में चिंतित हैं तो atal pension yojana online form भरे| इस आर्टिकल में आपको atal pension yojana details में How to Apply अटल पेंशन योजना और atal pension yojana Form भी यह से डाउनलोड कर सकते हैं| Atal Pension Yojana Online

    ReplyDelete

Powered by Blogger.