प्रेस सूचना ब्यूरो भारत सरकार
18 अप्रैल 2017 16:06
मीडिया समाचार के क्रम में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के काम के
घंटे के विस्तार के बारे में इनकार करते हैं
ध्यान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), मंत्रालय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, भारत सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के काम के घंटे के विस्तार के बारे में मीडिया खबर है। यह समाचार है कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के कार्य घंटों 07.00 PM पर करने के लिए 09.00 बजे से बदल जाएगा में कहा गया है, तथा यह भी कहा गया था कि शनिवार की छुट्टी भी केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए के लिए समाप्त कि जायेगी ।
इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को स्पष्ट किया है की केन्द्र सरकार के पास विचाराधीन ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। मीडिया केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए शनिवार को घंटे और छुट्टी के उन्मूलन के काम करने का विस्तार के बारे में खबर झूठी और बेबुनियाद है। वहाँ इस संबंध में जारी कोई मौखिक या अलिखित आदेश है।
केन्द्र सरकार के कर्मचारियों कार्य अवधि बढानें का इनकार
Reviewed by ADMIN
on
Tuesday, April 18, 2017
Rating:
No comments: